वरिष्ठ पत्रकार डॉ. पंकज श्रीवास्तव बने अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

नई दिल्ली। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 7235 भारत द्वारा संगठन विस्तार और मीडिया क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पत्रकार डॉ. पंकज श्रीवास्तव को संगठन का राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।

यह नियुक्ति महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर की गई है। संगठन में उनकी सक्रिय भागीदारी और कायस्थ समाज के प्रति योगदान को देखते हुए यह पदभार सौंपा गया है।

इस आशय की जानकारी महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विश्व प्रकाश श्रीवास्तव (दीपक पत्रकार पीटीआई), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सोशल मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव (सोनू) तथा राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी अनीश श्रीवास्तव (नेताजी) ने संयुक्त रूप से दी।

नियुक्ति की घोषणा के बाद महासभा के विभिन्न पदाधिकारियों और सदस्यों ने डॉ. श्रीवास्तव को शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि उनके नेतृत्व में महासभा का मीडिया विस्तार और अधिक सशक्त होगा।
अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डॉ. पंकज श्रीवास्तव ने कहा,संगठन ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, उसे पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और सक्रियता के साथ निभाने का प्रयास करूंगा। मीडिया के माध्यम से महासभा के कार्यों और मूल्यों को देशभर में पहुंचाने के लिए हरसंभव योगदान दूंगा।

डॉ. पंकज श्रीवास्तव काशी क्षेत्र के वरिष्ठ और प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जो सामाजिक सरोकारों के प्रति अपनी जागरूक पत्रकारिता और निष्पक्ष लेखनी के लिए जाने जाते हैं। उनकी नियुक्ति से संगठन को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।