मार्गदर्शन संस्थान के द्वारा लगाया गया विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर।

कोरिया- बैकुंठपुर में स्थित मां सर्वेश्वरी नगर में मार्गदर्शन संस्थान द्वारा एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था, जिसमें शिविर में आने वाले डॉक्टर का किया गया पहले स्वागत साल और नारियल से उसके बाद उनके द्वारा लगाया गया शिविर। जिसमें डॉक्टर सतीश सूर्यवंशी हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ आर एस सिंगर नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर आर.के सिंह लेपेरोरकोपिक सर्जन, डॉ ऐ.के. दुबे दात रोग विशेषज्ञ भी शामिल थे।

जिसमें रजिस्ट्रेशन फीस मात्र ₹20 लिया गया और उनके द्वारा इतनी सारी जांच की गई जिससे ग्राम वासियों को बहुत खुशी व राहत मिली।जाँचइन इन चीजों का हुआ जैसे कि इको,ब्लड शुगर,ब्लड प्रेशर,ECG,वेट,HbA1c,लिपिड प्रोफाइल की जांच की जा रही थी जिसमें शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के अत्यधिक लोगों ने अपना जांच कराया व दवाइयों को लेकर गए और डॉक्टरों का दिल से धन्यवाद कहकर भी गया है,शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने कहा कि आपके संस्था के द्वारा हमारा इलाज फ्री में कराया गया है हम सदैव आपके आभारी रहेंगे।

मार्गदर्शन संस्था के संस्थापक के द्वारा कहा गया कि हमारे द्वारा ऐसे कैंप हर दो-तीन महीने में लगाया जाएगा वह अब हर गांव के ग्राम पंचायतों में लगाया जाएगा और उन्हें मुफ्त में इलाज दिया जाएगा।