आज दिनांक 15 जुलाई 2022 जनपद रायबरेली* ➡️ *पीआरवी-1738 थाना सलोन द्वारा अवैध शस्त्र-कारतूस के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया-*

आज दिनांक 15 जुलाई 2022 जनपद रायबरेली*

➡️ *पीआरवी-1738 थाना सलोन द्वारा अवैध शस्त्र-कारतूस के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया-*

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनाँक 15 जुलाई 2022 को पीआरवी-1738 थाना सलोन जोकि इवेन्ट पर गयी थी, उन्हे एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया तलाशी लेने पर अभियुक्त मिराज अहमद उर्फ गुड्डू पुत्र वकील अहमद निवासी अत्तानगर थाना सलोन जनपद रायबरेली कब्जे से 01 अदद तमन्चा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-359/2022 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
मिराज अहमद उर्फ गुड्डू पुत्र वकील अहमद निवासी अत्तानगर थाना सलोन जनपद रायबरेली ।
*बरामदगीः*
01 अदद तमन्चा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री संजय कुमार त्यागी थाना सलोन रायबरेली ।
2. मुख्य आरक्षी श्री रामरतन पीआरवी 1738 थाना सलोन रायबरेली ।
3. आरक्षी श्री नसीमुद्दीन पीआरवी 1738 थाना सलोन रायबरेली ।
4. महिला आरक्षी उमा चौहान पीआरवी 1738 थाना सलोन रायबरेली ।

*मीडिया सेल रायबरेली*