कृष्णम परिवार ने धूमधाम से मनाया इंटरनेशनल डांस डे

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).हर्ष नगर स्थित कृष्णम परफॉर्मिंग आर्ट में धूमधाम से मनाया गया।इंटरनेशनल डांस डे डायरेक्टर विपिन निगम ने बताया डांस डे एक त्यौहार की तरह मनाया जहां पर क्लास को भव्य रूप से सजाया गया एवं केक काटकर बच्चों ने डांस किया विपिन जी ने बताया डांस डे हर डांसर को एक उत्सव की तरह बनाना चाहिए साथी विपिन जी ने सभी बच्चों को सम्मानित किया मुख्य अतिथि के रूप में संरक्षण समिति की फाउंडर अन्नू गोयल जी थी जिन्होंने बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया और सभी ने साथ में मिलकर भोजन आदि का आनंद लिया जोकि कृष्णम परिवार की खासियत है वह हर त्यौहार को बड़ी जोर शोर से मनाते हैं वहां उपस्थित लोगों में वंदना वर्मा पलक मिश्रा गरिमा कुशवाहा शाहरुख अंसारी उदित गुप्ता कौस्तुभ चंदन कुमार कीर्ति सिंह मीनाक्षी गुप्ता आस्था पांडे स्वाति पांडे अर्शा निगम मान्या आर्य मनीषा शुक्ला आदि लोग उपस्थित थे।