Kanpur-शव दाह केन्द्र के विरोध मे चलाई झूंठी खबर.......

जिस अस्पताल के नाम से शव दाह ग्रह रद्द करने की मांग, वह सात वर्षों से नहीं खुला

:-ग्रांम पंचायत दौलतपुर की झूंठी खबर छापने का मामला आया सामने......
भीतरगांव। जनपद कानपुर नगर के भीतरगांव विकाश खण्ड के दौलतपुर नर्वल गांव मे बस्ती से लगभग एक किलो मीटर दूर नाले के किनारे गैर आवाद राजस्व गांव मोहीपुर मे ग्राम पंचायत दौलतपुर नर्वल की ओर से शव दाह केन्द्र खोलने के लिए राजस्व विभाग से जमीन निस्चित की गयी है जिस पर पिछले तीन दिनों तक जेसीबी लगा कर उसी स्थान की सफाई सहित जगह का समतली करण किया गया था जिस समय गांव से कोई भी ब्यक्ति विरोध करने हेतु नही आया और कार्य पूरा हो गया।
जिसके बाद दिन मंगलवार को कुछ क्षेत्रीय अखवारों मे पूर्णतय झूंठी खबर लिखते हुए यह लिखा गया कि शव दाह ग्रह बस्ती से पास मे है और उससे कुछ ही दूरी पर एक चैरिटबल अस्पताल भी खुला हुआ है जि का नाम लक्ष्य हाष्पिटल है जब कि अस्पताल केवल लोन लेने के लिए आज से लगभग सात-आठ वर्ष पहले खोला गया था जिसमे अब सिर्फ कुत्ते निवास करते हैं जब से अस्पताल खुला होगा तब से आज तक सायद आठ से दश लोग ही अपना इलाज कराने आए होंगे जब कि सम्बंधित रिपोर्टर ने अगर मौके पर जाकर अस्पताल की स्थित देखी होती तो शायद यह नहीं लिखता और बस्ती के पास भी नहीं लिखता जब कि शव दाह ग्रह से बस्ती लगभग एक किलो मीटर दूर है और केन्द्र नाले के बिल्कुल ऊपर तट मे बन रहा है।
ग्रामीणो की माने तो जीएस की जगह मे जिन लोगों ने अपना कब्जा कर रख्खा था शायद उन्ही लोगों को सबसे अधिक तकलीफ है जो गिनती मे मात्र लगभग एस दर्जन लोग होंगे उन्हीं लोगों ने शायद किसी स्पेशल ब्यवस्था तहत सम्बंधित पत्रकार से मिल कर खबर मे नमक मिर्च मिला कर रिपोर्टर से बताते हुए पूरी की पूरी खबर गलत कराते हुए अपना उल्लू सीधा कर लिया होगा परंतु खबर आज पढ़ने के बाद लोगों मे रिपोर्टर के प्रति तरह तरह की बाते हो रहीं है।