उप जिला अधिकारी सलोन आसाराम वर्मा ,क्षेत्राधिकारी  सलोन इंद्रपाल सिंह ,थानाप्रभारी सलोन संजय त्यागी व तहसीलदार सलोन चंद्रशेखर यादव के  नेतृत्व मे आगामी त्योहारों  को  दृष्टिगत रखते हुए , वर

उप जिला अधिकारी सलोन आसाराम वर्मा ,क्षेत्राधिकारी सलोन इंद्रपाल सिंह ,थानाप्रभारी सलोन संजय त्यागी व तहसीलदार सलोन चंद्रशेखर यादव के नेतृत्व मे आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए , वर्तमान ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, बी. डी.सी.व संभ्रांत व्यक्तियों व धर्म गुरुओं को बुलाकर पीस कमेटी की मीटिंग की गई उच्चाधिकारियों के आदेश निर्देशों से अवगत कराया गया व शांति व्यवस्था बनाए रखने को कहा गया ।

रिपोर्ट शैलेन्द्र मिश्रा भारत दिवस रायबरेली


उल जिलाधिकारी सलोन आशा राम व क्षेत्राधिकारी सलोन इंद्रपाल सिंह तहसीलदार सलोन चंद्रशेखर यादव थाना प्रभारी सलोन संजय त्यागी की अध्यक्षता में आज दिनाँक 19 अप्रैल 2022 को आगामी त्योहार- ईद, अक्षय त्रतिया, परशुराम जयन्ती के दृष्टिगत तहसील परिसर के सभागार में सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य व व्यापारियों प्रधानों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया । जिसके अन्तर्गत सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य व समस्त सम्मानित व्यक्तियों से आवश्यक वार्ता करते हुये शासन की गाइडलाइन के अनुसार शान्तिपूर्वक त्योहारों को सम्पन्न कराने की अपील की गयी इस। अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी, सलोन आसाराम वर्मा क्षेत्राधिकारी सलोन इंद्रपाल सिंह व शासन/पुलिस से संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
त्यौहारों से संबंधित विभिन्न जानकारी/सुझावों को साझा करते हुये आवश्यक वार्ता की गयी तथा आगामी त्यौहारों को आपसी सहयोग व सौहार्दपूर्ण/शांतिपूर्वक एवं सकुशल सम्पन्न कराने की अपील करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।