Kanpur-(Kp Balaji Awasthi)-जिला अधिकारी ने गांव मे चौपाल लगा कर सुनी समस्याएं.....

जिला अधिकारी ने भीतरगांव ब्लाक के छै गांवों मे लगाई चौपाल
Kp Balaji Awasthi
नर्वल/कानपुर नगर। जनपद की जिला अधिकारी श्रीमति नेहा शर्मा अलग-अलग दिवसों मे कार्य क्रम बना दिनांक उन्नीस से अट्ठाईस अप्रैल तक अलग-अलग ब्लाकों के कुल छत्तीस गांवों मे चौपाल लगाने का कार्य क्रम जारी किया था इसी के तहत आज सर्व प्रथम भीतरगांव ब्लाक के गोपालपुर नर्वल गांव पहुंची जहां सभी ग्राम वासियों के बीच बैठक करते हुए लोगों की समस्याओं का तुरंत निस्तारण के आदेश दिए उसके बाद वह आज भीतरगांव ब्लाक के अन्य गांव असेनिया, कुआंखेडा, भदवारा, शाखाहारी व हरबशपुर गांवों मे चौपाल लगा लोगो की समस्याएं सुनी
गोपालपुर नर्वल मे लगी चौपाल की प्रारम्भ जिला परियोजना अधिकारी श्री राम क्रपाल चौधरी ने जैसे ही यह कहते हुए किया गया कि सम्बंधित ग्राम पंचायत मे कुल चार राजस्व गांव है वैसे ही मौके पर बैठे लोग इधर-उधर देखने लगे और ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत गोपालपुर नर्वल मे सिर्फ एक ही राजस्व गांव है बाकी के सभी गांव के मजरे है जिसके बाद भूल सुधार करते हुए बात आगी बढी जिसमे ग्राम विकास अधिकारी से गांव मे अधिक से अधिक उपस्थित रहने को कहते हुए डांट लगाई जिसके बाद राजस्व निरीक्षक को गांव मे किसी प्रकार का अतिक्रमण होने पर तुरंत उसे गिरवाने को कहा साथ ही गांव की एनम् से बच्चो के टीका करण आदि की जानकारी ली जिसमे जब यह बताया गया कि गांव मे अभी भी छै बच्चे कुपोषण का शिकार है जिसकी देख रेख निर्देश देते हुए स्वास्थ विभाग अधिकारी का बेतन रोकने के निर्देश जारी किए वही ग्रामीणों द्वारा विद्युत कटौती की सिकायत करने पर उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए विद्युत व्यवस्था मे सुधार के निर्देश दिए वहीं अन्य बातों के साथ इतने बड़े गांव मे केवल एक समूह संचालित होने पर सम्बंधित अधिकारी को भी फटकार लगाई गांव मे खराब पड़े नलकूप की बात सामने आने पर एक्सीएन नलकूल का बेतन रोकने के निर्देश दिए अन्त मे अपने उद्भोषण मे उन्होने योगी सरकार के निर्देशो की बात करते हुए बताया कि लोगों के सभी कार्य गांव मे ही होंगे गांव समाज की भूमि पर अवैद्ध कब्जे जिनके भी हो वह स्वयम् हटा ले अथवा सरकार को कार्यवाही न करनी पड़े गांव मे भय मुक्त वातावरण होना चाहिए किसी किसी से डरने की कोई बात नही है साढ़ थाना प्रभारी मंशूर अहमद से क्षेत्र के अमन चैन रखने की बात कही इस अवसर जिला अधिकारी श्रीमति नेहा शर्मा के के अलावा जिला परियोजना अधिकारी राम क्रपाल चौधरी, डीसी मनरेगा गजेन्द्र प्रताप, ग्राम प्रधान ब्रजेन्द्र सिंह (लल्ला सिंह), लाल मिश्रा, मलखान सिंह, पं जमुना शंकर त्रिपाठी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे !!