पांचवा दिन भी जारी रहा बालको श्रमिकों का धरना प्रदर्शन, बालको प्रबंधक मौन,

मामला प्रधानमंत्री तक पहुंचा..भाजपा विधायक कंवर ने दी चेतावनी!


कोरबा - भारत एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड बालको कोरबा के खिलाफ आज पाचवा दिन आंदोलन जारी है, लगभग 2000 से अधिक श्रमिक अपनी मांगों को लेकर बालकों गेट के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि आंदोलन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के पार्षद हो या पूर्व विधायक एवं दिग्गज नेताओं ने खुलकर समर्थन कर रही है, श्रमिक हड़ताल की वजह से भारतीय अल्मुनियम कंपनी को काफी नुकसान होता नजर आ रहा है लेकिन बालको प्रबंधक फर्क पड़ता नहीं दिखाई दे रहा, श्रमिकों की हड़ताल की वजह से अब गंभीर स्थिति तक पहुंच गया है. भाजपा विधायक ननकी राम कंवर ने कहा है कि यदि श्रमिकों और भू स्थापितों की जायज मांगें पूरी ना हुईं तो आगामी 21 अप्रैल से कारखाने के सामने अनिश्चितकालीन धरना और चक्का जाम किया जायेगा. इस मामले की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय तक की गई है, जानते चलें कि कोरबा स्थित बालको कंपनी के कार्यालय के समक्ष कई दिनों से श्रमिक आंदोलन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि जो वेतन समझौता पिछली बार निष्पादित किया गया था, उसे कंपनी ने लागू नही किया है. इसके अलावा अधीनस्थ ठेकेदारों द्वारा श्रमिकों को धमकाया जाता है, ओवर टाइम कराया जाता है तथा वेतन भी पूरा नही दिया जाता है. इसी तरह नियमित कर्मियों के छ: माह का ऐरियर्स तथा प्रोडक्शन इंटेसिव भी नही दिया गया है जिससे श्रमिकों को आर्थिक हानि हो रही है.मीडिया को जारी एक पत्र के अनुसार, स्थानीय विधायक ननकी राम कंवर ने बालको के सीईओ को एक पत्र लिखकर चेतावनी दी है तथा श्रमिकों के हित में कई सूत्रीय मांगें पूरी करने की हिदायत दी है. पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर ने लिखा है कि बालको कर्मचारी संघ द्वारा विरोधस्वरूप पत्राचार करने पर उनको इंटक यूनियन का सदस्य बनने का अधिकारी लिखित रूप से दबाव डाल रहे हैं, आपका यह कृत्य श्रमिकों के संवैधानिक एवं मौलिक अधिकारों का हनन है. पूरे मामले की शिकायत और पत्र की कॉपी प्रधानमंत्री नरेन्द्र् मोदी को भी भेजी गई तथा उनसे मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया गया है. श्री कंवर ने पत्र में आगे लिखा है कि कंपनी में इंटक यूनियन के रिश्तेदारों की भर्ती की जा रही है जबकि स्थानीय बेरोजगारों की अनेदखी की जा रही है. एक वीडियो देखने पर पता चलता है कि आंदोलनरत श्रमिकों को आपके अधिकारी गालीगलौच करते हैं तथा धमकाते भी हैं. रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने स्थानीय प्रशासन और सहायक श्रमायुक्त को भी कटघरा में खड़ा करते हुए आरोप लगाया है कि फैक्ट्री निरीक्षक ने कई लिखित शिकायतों पर कोई संज्ञान नही लिया है जिससे श्रमिक भड़के हुए हैं. ऐसा लगता है कि प्रशासन के अधिकारी बालको प्रबंधन के हित में काम कर रहे हैं ना कि श्रमिकों के हित में. श्री कंवर ने सीईओ बालको को पत्र लिखते हुए चेतावनी दी है कि यदि सभी मांगें और समस्याएं जल्द से जल्द नही सुलझाई या मानी गईं तो आगामी 21 अप्रैल से बालको कर्मचारी संघ के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा साथ ही चक्का जाम किया जायेगा. इस पर यदि कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होती है तेा समस्त जिम्मेदारी आपकी होगी.�