बाल्को श्रमिक मजदूरों ने बालको प्रबंधन खिलाफ नारेबाजी की, संजीव शरद शर्मा क जिंदाबाद के नारे लगे,

बालको श्रमिकों ने अवतार सिंह के ऊपर लगाया अभद्र करने का आरोप,

कोरबा-कोरबा जिले के बाल्को पावर प्लांट के श्रमिकों ने अपनी मांगों का लेकर धरना प्रदर्शन को लेकर बालको गेट के सामने धरना पर बैठे हैं, लेकिन बालको प्रबंधक द्वारा मजदूरों को लेकर दिलचस्पी नजर नहीं दिखाई दे रही है, मजदूरों ने बालको प्रबंधन अवतार सिंह के ऊपर अभद्र रवैया को लेकर नाराजगी जताई है, हड़ताल में बैठे सिक्योरिटी गार्ड एवं श्रमिकों ने कहा कि अवतार सिंह द्वारा हमारे ऊपर जबरन दबाव बनाया जा रहा है, आज हड़ताल के तीसरे दिन हो रहे हैं म, लगभग 2,000 से अधिक श्रमिक हड़ताल में बैठे हैं, जिससे बालको प्लांट के काम ठप पड़े हुए हैं, सिक्योरिटी गार्ड एवं श्रमिक मजदूरों ने वेतन मैं बढ़ोतरी एवं एलटीएस मांगों को लेकर धरना पर बैठे हैं, लेकिन प्रबंधक के द्वारा श्रमिकों की मांगों पर खरी नहीं उतर पा रही है, मजदूरों ने कहा कि दलाली प्रथा को दूर किया जाए और जबकि बड़ी संख्या में मजदूरों ने बालको गेट के साथ 3 दिनों से धरना दे रहे हैं बालकों प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है लेकिन बालको प्रबंधन के उच्च अधिकारियों को मानो ऐसा लग रहा हड़ताल पर बैठे मजदूरों का दर्द नहीं दिखा, मजदूरों के समर्थन में उतरे वार्ड पार्षद एवं प्रतिपक्ष नेता हितनंद अग्रवाल, लोकेश्वर चौहान एवं रामपुर करतला विधायक ननकीराम कंवर ने भी मजदूरों के समर्थन करते हुए दिखाई दिए विधायक ननकीराम कंवर नेबालको प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की और कहां की बालको प्रबंधन की तानाशाही अब नहीं चलेगी सत्ता पार्टी के इशारों पर बालको प्रबंधन कठपुतली बनी हुई है, वहीं दूसरी ओर मजदूरों के समर्थन पर भारतीय मजदूर संघ के नवनियुक्त कार्यकारिणी अध्यक्ष संजीव शरद शर्मा ने मजदूरों की समर्थन करते हुए कहा कि बालको प्रबंधन के तानाशाही अब नहीं चलेगी हर रोज प्रबंधक द्वारा किसी न किसी मजदूरों को प्रताड़ित किया जा रहा है, और मजदूरों दबाव भी बनाया जा रहा, कुछ दिन पहले ही बालको प्रबंधन के खिलाफ मजदूरों ने धरना प्रदर्शन किया था, बालको प्रबंधन हड़ताल पर बैठे मजदूरों को सिर्फ बदनाम किया जा रहा है जबकि मजदूरों द्वारा शांतिपूर्ण हड़ताल किया जा रहा है,