प्रदीप मिश्रा की रिपोर्ट/राहगीरों की और समस्या बढ़ा गया पीडब्लूडी बिभाग प्रतापगढ़

प्रतापगढ़
पट्टी बाजार के रायपुर रोड से सरसतपुर , नेवादा, गोपापुर, ठनेपुर , बधवाबाजार होते हुए गैर जनपद जौनपुर को जोड़ने वाली सड़क पर बीते कई महीनों से पक्की रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे देखे जा रहे थे । जिससे इस सड़क पर आवागमन करने वाले राहगीरों के साथ स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों की तकलीफ को जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो नींद से जागा पीडब्ल्यूडी विभाग प्रतापगढ़ । अधिकारियों के आदेश पर रिपेयर करने का कार्य शुरू किया गया । लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग ईट पत्थर से गड्ढों को भर कर लोगो के लिए और समस्या खड़ी कर रहा है प्रशासन लोगों की सहूलियत के लिए डाली जा रही ईट पत्थर लोगों के लिए मुसीबत बन गई है । जिस तरह की रिपेयर हो रही है इससे तो छोटे वाहनों के साथ साईकिल वा पैदल चलना मुश्किल हो जाएगा । लोगों को सहूलियत के नाम पर खानापूर्ति करके भद्दा मजाक कर रहा है प्रशासन समय रहते अगर उचित कार्यवाही नहीं की गई तो आए दिन इस सड़क पर दुर्घटनाएं आम हो जाएगी ।