प्रदीप मिश्रा की रिपोर्ट/टाइल्स काटने की मशीन से पटाखा कारोबारी के घर लगी भीषण आग

प्रतापगढ़

कोहड़ौर बाजार में थाने से महज 60 मीटर दूर पटाखे की दुकान में भीषण विस्फोट के साथ लगी आग। दो की मौत। पटाखा कारोबारी के घर के अंदर टाइल्स लगाने का चल रहा था जोरों से देर रात तक कार्य।टाइल्स काटने की मशीन से निकली चिंगारी से घर में रखे पटाखों में आग पकड़ने से हुई विस्फोट की शुरुआत। सहालग के मद्देनजर बिक्री हेतु पटाखों का किया गया था पर्याप्त भंडारण। रुक रुककर हो रहे धमाके से बाजार में रहा अफरातफरी का माहौल। आग लगने से 6 लोग झुलसे, 5 की हालत गम्भीर, जिन्हें जिला अस्पताल से प्रयागराज किया गया रेफर।देर रात लगभग 1 बजे मकान से काफी मशक्कत के बाद दो शव को निकाला गया बाहर। घर में रखे पटाखे के साथ ही गृहस्थी का सामान भी जलकर हुआ राख।दमकल की चार गाडियों ने मिलकर लगभग दो घण्टे के मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू। प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर घंटों तक बाधित रहा आवागमन। आग बुझने तक एएसपी सुरेन्द्र प्रताप सिंह व कोहड़ौर एस.ओ भारी पुलिस बल के साथ रहे मौके पर मौजूद। सूचना पाकर मौके पर एसडीएम पट्टी ने भी पहुंचकर लिया स्थिति का जायजा। देर रात सदर विधायक राजेन्द्र मौर्य भी पहुंचे कोहड़ौर। इस हादसे से बहुत पहले भी कोहड़ौर के पटाखा कारोबारियों के घरों में कई बार लग चुकी है पटाखे से आग। शनिवार रात में हुए भीषण अग्निकाण्ड से जिला प्रशासन व पटाखा कारोबारियों को लेना चाहिए बकायदे सबक। पटाखा कारोबार को लेकर यदि जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस रहे सतर्क तो न देखने को मिले ऐसा भयानक और दर्दनाक मंजर।जनपद के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार कोहड़ौर का मामला।