सलोन थाना प्रभारी की सख्ती : सलोन के थाना प्रभारी संजय त्यागी के आने के बाद से दलालों में मची रहती है खलबली। रिपोर्ट शैलेन्द्र मिश्रा भारत दिवस रायबरेली

सलोन थाना प्रभारी की सख्ती : सलोन के थाना प्रभारी संजय त्यागी के आने के बाद से दलालों में मची रहती है खलबली।

रिपोर्ट शैलेन्द्र मिश्रा भारत दिवस रायबरेली

सलोन/रायबरेली:के सलोन कोतवाली का चार्ज जब से थाना प्रभारी सजंय त्यागी ने संभाला है जब से दलालों में मातम सा छा गया है थाना प्रभारी ने कड़े निर्देशों के साथ स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि कोतवाली के अंदर या कोतवाली के नाम से जो व्यक्ति दलाली करता पाया गया तो उसकी खैर नहीं वहीं पूर्व में रहे पंकज त्रिपाठी ने भी दलालों पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी थी वही थाना प्रभारी सजंय त्यागी के चार्ज संभालते ही दलालों के चेहरे पर मायूसी छा गई है। तो वही गरीब जनता में खुशहाली है थाना प्रभारी फरियादियों की फरियाद को भी पूरी गहनता के साथ सुनते हैं और समय पर समाधान कर आते हैं वही सलोन की जनता को भी लगने लगा है। कि उनके लिए थाना प्रभारी के रूप में कोई मिला है वहीं सर्व समाज मैं अपनी अलग पहचान बनाने वाले थाना प्रभारी जो अपराधिक गुंडा माफिया प्रवृत्ति के लोगों के प्रति बहुत गंभीर है वहीं थाना प्रभारी का कहना है। की गुंडा माफिया जैसे लोगों के लिए जेल एवं संभ्रांत लोगों के लिए सम्मान देना मेरा कर्तव्य है।