डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल में ग्रेजुएशन समारोह आयोजित

शाहाबाद मारकंडा, 31 मार्च (विजय कुमार ) : डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में कक्षा नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के विद्यार्थियों का वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं कक्षा केजी के बच्चों के लिए ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं डीएवी गान के साथ किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कमल गाबा, स्कूल प्रबंधक समिति के सदस्य एवं पूर्व पार्षद बलदेव राज सेठी, कर्ण प्रताप सिंह, हेमंत, राजेंद्र सेठी और समस्त शिक्षक गण एवं अभिभावक उपस्थित थे। प्रधानाचार्य ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज का यह दिन छोटे बच्चों के लिए विशेष महत्व रखता है। नर्सरी कक्षा से दूसरी कक्षा तक की बुनियादी शिक्षा पूर्ण करने के बाद एक बच्चा अपने शैक्षिक जीवन के महत्वपूर्ण क्षेत्र में प्रवेश करता है अतः इस क्षेत्र में प्रवेश करवाने से पहले हमें विद्यार्थियों को मानसिक रूप से सशक्त एवं सुदृढ़ बनाना होगा ताकि वह अपनी आगे की शिक्षा श्रेष्ठ विद्यार्थी बनकर पूरी कर सके। उन्होंने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हम बुनियादी शिक्षा में ही विद्यार्थी की नींव मजबूत बनाएं । इस दिशा में डीएवी संस्थाएं अंग्रेजी की और दृढ़ संकल्प हैं। इस अवसर पर नन्हे मुन्नो ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें कक्षा दूसरी की छात्रा काव्या ने विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षक की भूमिका पर कुछ पंक्तियां सुनाई। कक्षा दूसरी के छात्र विधान और ओजस्वी ने ग्रेजुएशन पर वार्तालाप संवाद किय एवं कक्षा नर्सरी की छात्रा सानवी, कक्षा दूसरी की छात्रा हिया और अनाया ने एकल नृत्य कर समारोह में चार चांद लगा दिए। इस समारोह में केजी के विद्यार्थियों को डिग्री स्वरूप रिपोर्ट कार्ड दिए गए। नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के विद्यार्थियों को ए वन ग्रेड पाने वाले सभी होनहारों को पदक प्रदान किए गए। समारोह में मंच का संचालन अध्यापिका भवर प्रीत और खुशबू ने किया। समारोह का समापन नर्सरी केजी के विद्यार्थियों ने धन्यवाद गीत के साथ किया। समारोह समाप्ति पर प्रधानाचार्यने अतिथियों का धन्यवाद किया एवं उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक गण अभिभावक और गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे।
शाहाबाद। विद्यार्थियों के साथ प्रधानाचार्य कमल गाबा व अन्य। फोटो