चंदौली- चकिया में चल रहे इस चुनाव के गहमागहमी के बीच वर्तमान अध्यक्ष ने उठाया अपना पर्चा, चार हुए निर्विरोध निर्वाचित, कौन होगा बार अध्यक्ष का सरताज, लड़ाई हुई त्रिकोणीय

चंदौली- चकिया बार एसोसिएशन चकिया के वार्षिक चुनाव वर्ष 2020 के दौरान चुनाव कार्यक्रम की समयावधि निर्धारित की गई थी जिसका नामांकन तिथि 30- 12- 2019 दिन सोमवार से पर्चा दाखिल करने का तिथि घोषित की गई थी आपको बता दें बार एसोसिएशन चकिया नामांकन प्रक्रिया का लास्ट दिन रहा पर्चा उठाने का भी सिलसिला जारी रहा हालांकि वर्तमान अध्यक्ष अशोक कुमार पटेल ने अपना पर्चा अध्यक्ष पद पर से उठा लिया अब बार एसोसिएशन की लड़ाई त्रिकोणी होगी इस दौरान चार पदों पर निर्विरोध निर्वाचन किया गया बार एसोसिएशन के मतदाताओं ने निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं बधाई दिया,,,, इन पदों के लिए हुआ था नामांकन,,,,,, इस दौरान अध्यक्ष पद पर बैजनाथ प्रसाद राय एवं कमलेश पाल, वर्तमान अध्यक्ष अशोक पटेल एडवोकेट जो अपना पर्चा उठा लिया, जयप्रकाश मौर्य ,उपाध्यक्ष पद पर प्रभुशरण सिंह एवं रामविलास पाल , कनिष्ठ पद पर प्रवीण कुमार सिंह निर्विरोध निर्वाचित, महामंत्री पद पर अजीत कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार मिश्र कोषाध्यक्ष पद पर श्री निधि पांडे निर्विरोध निर्वाचित वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विनोद कुमार निर्विरोध निर्वाचित पुस्तकालय मंत्री पर शिवमूरत सोनकर निर्विरोध निर्वाचित सदस्य कार्यकारिणी पद पर रविंद्र कुमार पांडे जितेंद्र नाथ द्विवेदी, रणजीत सिंह ,वशिष्ठ सिंह मौर्य, विनोद कुमार श्रीवास्तव ,अनिल कुमार सिंह, मनोज कुमार प्रजापति, मारुति नंदन आनंद, ने आज दिन शुक्रवार को खबर लिखे जाने तक पर्चा दाखिल किया आपको बता दें नामांकन प्रक्रिया 11:00 से 3:00 बजे तक चला नामांकन पत्रों की जांच 03 -01-2020 समय 11:00 बजे तक हुई नामांकन पत्रों की वापसी 03-01- 2020 समय 12:00 से 4:00 तक शाम तक वापसी हुई बार एसोसिएशन चकिया का चुनाव 09-01- 2020 समय 10:00 से 3:30 बजे तक चलेगा जिसका गणना उसी दिन 4:00 बजे प्रारंभ होगा और प्रणाम उसी दिन मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतदाताओं को सीओपी नंबर साथ में लाना अनिवार्य होगा यह जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी नारायण दास एडवोकेट चकिया बार एसोसिएशन ने दिया है इस दौरान सहायक चुनाव अधिकारी प्रदीप कुमार जायसवाल एडवोकेट उपस्थित रहे