प्रतापगढ़ में होली पर हुए सड़क हादसे में सिपाही समेत दो युवकी की मौत

प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में होली के त्यौहार के दिन 18 मार्च 2022 की दोपहर में हुई सड़क दुर्घटना में सिपाही प्रवेश कुमार सरोज और अनिल कुमार समेत तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। तीनों को इलाज के लिए प्रतापगढ़ मेडिकल कालेज ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान शाम करीब छह बजे के आसपास सिपाही प्रवेश कुमार सरोज और अनिल कुमार की मौत हो गयी।

मिली जानकारी के मुताबिक कंधई थाना क्षेत्र के सिंगठी खालसा गांव निवासी प्रवेश कुमार सरोज सुल्तानपुर जिले में सिपाही पद पर पदस्थ था। वह होली के त्यौहार पर घर आया था। 18 मार्च की दोपहर वह बाइक से चिलबिला की ओर आ रहा था। दूसरी तरफ से ताला बाजार निवासी अनिल कुमार अपने साथ विनय कुमार के साथ बाइक से जा रहा था। खमपुर गांव के पास दोनों की बाइक आमने-सामने से भिड़ गयी। दोनों बाइको में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों गंभीर रुप से घायल हो गये। इलाज के लिए फौरन तीनों को प्रतापगढ़ मेडिकल कालेज लाया गया। यहां इलाज के दौरान शाम करीब छह बजे के आसपास सिपाही प्रवेश कुमार सरोज और अनिल कुमार की मौत हो गयी ।