चंदौली- जब चकिया के एसडीएम बने खिलाड़ी ,लेकिन बाजी मार ले गई अधिवक्ताओं की टीम, कुछ ऐसा ही चर्चित रहा चकिया का यह क्रिकेट

चंदौली, चकिया, क्षेत्र के महाविद्यालय सावित्रीबाई फुले स्नातकोत्तर कॉलेज के ग्राउंड में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें चकिया क्षेत्र में पहली बार चर्चित टीम से हाथ मिलाया गया एक तरफ अधिवक्ता बार एसोसिएशन टीम चकिया वहीं दूसरी तरफ चकिया तहसील की प्रशासनिक टीम ने हाथ मिला कर चकिया उप जिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सीपू गिरी ने टॉस किया जिसमें प्रशासनिक टीम ने टॉस जीता इस दौरान ग्यारह के टीमों का चयन किया गया लेकिन बाजी अधिवक्ता बार एसोसिएशन ने 12 ओवर मैं मैच खेलकर 105 रनों से प्रशासनिक टीम को शिशक्त दिया प्रशासनिक टीम ने 15 ओवर मे 103 रन बनाकर सिमट गई इस दौरान मैच की बाजी अधिवक्ता बार एसोसिएशन ने जीत ली मैच समाप्त होने के बाद एसडीएम सीपू गिरी ने सभी बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओ खिलाड़ियों को हाथ मिलाकर साबासी दिये इस दौरान उपस्थित तहसीलदार शैलेंद्र कुमार लेखपाल राम आशीष प्रजापति नायब तहसीलदार प्रवीण कुमार सुभाष मौर्य एडवोकेट जयप्रकाश मौर्य एडवोकेट पंकज सिंह एडवोकेट प्रदीप जायसवाल एडवोकेट जगदीश एडवोकेट प्रशासनिक कर्मचारी संघ एवं बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं आदि लोग उपस्थित रहे