108 एम्बुलेंस में महिला ने बच्चे को दिया जन्म,परिवार में खुशी की लहर

बीसलपुर/पीलीभीत।एक गर्भवती महिला ने एंबुलेंस में बच्चे को जन्म दिया जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। बीसलपुर ब्लॉक के ग्राम रसिया खानपुर निवासी जाबिर अली की पत्नी अंजुम आयु 27 वर्ष को प्रसव पीड़ा होने पर आशा सहाना ने 108 पर कॉल कर एंबुलेंस समय पर बुलाई समय से महिला को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा था रास्ते में ही अंजुम को प्रसव पीड़ा होने लगी इस पर पायलट सूरज ने एंबुलेंस को सड़क के किनारे खड़ा करके और ईएमटी अभिषेक ने आशा सहाना की मदद से एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया। प्रसूता ने एक बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद लखनऊ हेड क्वार्टर में बैठे हुए पैनल में डॉ सुशांत कुमार से इआरसीपी की सहायता से ईएमटी अभिषेक ने बच्चे का सक्शन किया और अंबोली कल कार्ड में चिमटी लगाकर प्लेसेंटा से बच्चे को अलग कर परिवार वालों की गोद में दे दिया और प्राथमिक उपचार देते हुए सीएचसी बीसलपुर में भर्ती करवा दिया। इस शुभ अवसर परिवालों में खुशी की लहर है और परिवार वालों ने एंबुलेंस कर्मचारियों की बहुत सराहना की। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोग्राम मैनेजर राजेश रोशन और

जिला प्रभारी विनोद कुमार एव काशी नाथ ने भी अभिषेक और पायलट सूरज की बहुत प्रशंसा की और बताया कि पिछले माह में ऐसे कई क्रिटिकल मामले सामने आए हैं जिनमें डिलीवरी एंबुलेंस में हुई हैं और अनुभवी ईएमटी के रहते सुरक्षित प्रसव कराए गए हैं । हम सब इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।