स्काउट गाइड द्वारा निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली -

बहराइच - जागो रे जागो मतदाता भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान में जनपद के शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अन्तर्गत उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड बहराइच के तत्वावधान में स्काउट गाइड द्वारा नगर के सड़कों पर जन जागरूकता रैली निकाली गई।
मतदाता जागरूकता रैली को सिटी मजिस्ट्रेट ज्योति राय,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एस.डी.एम.सदर सौरभ गंगवार आईएएस,उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल तथा डीसी मनरेगा के.डी. गोस्वामी द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया गया। विशाल मतदाता जागयकता रैली में शामिल लगभग 700 स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों द्वारा सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो का नारा लगाते हुए नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया गया।
स्काउट गाइड के जिला सचिव डॉ दीनबन्धु शुक्ल के नेतृत्व में जन जागरूकता रैली डीएम चौराहा से होते हुए पीपल तिराहा,घंटाघर, छावनी बाजार से निकलते हुए गेंद घर मैदान में समाप्त हुआ। इस दौरान सामान्य नागरिकों से 27 फरवरी को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए व्यक्तिगत संपर्क करते हुए अपील भी किया गया। जागरूकता रैली में स्काउट के जिला मुख्यालय मनोज कुमार पाण्डेय,गाइड की मुख्य आयुक्त मधु चौधरी, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार यादव,जिला गाइड संगठन कमिश्नर कायमा इस्लाम, मनोज पाण्डेय,शमा फिरदौस,रामू लाल,डा धर्मेंद्र त्रिपाठी,दीपांजलि,रामपाल यादव,राजेश कुमार सिंह, अरविंद कुमार वर्मा,विनीता श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।
रैली में आजाद इंटर कॉलेज,बाल शिक्षा निकेतन,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,तारा महिला इंटर कॉलेज,आर्य कन्या इंटर कॉलेज तथा किसान महाविद्यालय के रोवर रेंजर और बेसिक शिक्षा विभाग के स्काउट गाइड कैप्टन शामिल रहे। रैली शामिल सभी लोग अपने हाथों में मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित स्लोगन लिखी तख्तियां तथा मतदान से सम्बन्धित गगन भेदी नारे लगाकर लोगों को 27 फरवरी को मतदान करने के लिए जागरूक कर रहे थे।