प्राथमिक विद्यालय रानीपुर में आयोजित किया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, मतदाताओं को जागरूक करने के लिए संघर्ष कर रहे दिव्यांग मिथिलेश जायसवाल -

बहराइच - मिहींपुरवा सच्ची राष्ट्र सेवा और राष्ट्र भक्ति वही है जो हम अपने देश के लिए समर्पित हो। लोकतंत्र के महापर्व पर खुद मतदान कर दूसरों को मतदान के लिए प्रेरित करें इससे बड़ी और कोई राष्ट्रभक्ति नहीं हो सकती। यह बातें दिव्यांग आइकॉन मिथिलेश जायसवाल ने रानीपुर प्राथमिक विद्यालय में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में कही। बलहा विकासखंड के ग्राम पंचायत गुलरा के भज्जापुरवा गांव निवासी दोनों पैरों से दिव्यांग मिथिलेश जायसवाल को विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 का जिला अधिकारी तथा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी एके गौतम द्वारा दिव्यांग आइकॉन के रूप में नामित किया गया है। जनपद में मतदान प्रतिशत 90 फ़ीसदी से अधिक करने के लिए जिला अधिकारी ने मुहिम चलाई है। जिला अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सीडीओ कविता मीना जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी एके गौतम की प्रेरणा से मिथिलेश निरंतर मतदाता जागरूकता अभियान को गति दे रहे हैं। शुक्रवार को मिथिलेश ने बलहा विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय रानीपुर में पहुंचे वहां पर उन्होंने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को मतदान के महत्व की जानकारी दी। मिथिलेश ने कहा कि हमारे पूर्वजों के बलिदान की देन है जो आज हमें यह मतदान करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। मतदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। एक राष्ट्र के विकास में आपका एक वोट बहुत ही महत्वपूर्ण है। मिथिलेश ने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी हैं कि 27 फरवरी को अपने मतदान स्थल पर पहुंचकर मतदान करें तथा पास पड़ोस के बुजुर्ग दिव्यांग मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित कर मतदान करवाएं। जिससे हमारा जनपद प्रदेश में मतदान प्रतिशत में नंबर वन बने। विद्यालय के शिक्षक श्यामू कुमार ने दिव्यांग मिथिलेश के द्वारा लगातार अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक करने की पहल को सराहते हुए उन्होंने कहा कि जब एक दिव्यांग व्यक्ति मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार मेहनत कर रहा है तो हम सबकी जिम्मेदारी है कि राष्ट्र के निर्माण के लिए हम सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए शत-प्रतिशत मतदान करें और करवाएं। कार्यक्रम के समापन पर मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। ज्ञात हो कि मिथिलेश दोनों पैरों से दिव्यांग है।दिव्यांगता के बावजूद उन्होंने अपना संघर्ष जारी रखा है। मिथिलेश प्राकृतिक पर्यावरण गौरैया संरक्षण साहित्य सृजन तथा वन एवं वन्यजीवों को बचाने के लिए कार्य कर रहे हैं। 2020 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इन्हें राज्य स्तरीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। इस अवसर पर शिक्षक विक्रम सिंह,दिनेश कुमार वर्मा,श्यामू कुमार,विजय जायसवाल,अंबिका शुक्ला,अनुपम मिश्रा,कांति देवी,संगीता देवी,गंगाराम एंव विद्यालय की आंगनबाड़ी सहायिका रसोईया तथा अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित रहे।