निर्वाचन व्यवस्था के सम्बन्ध में डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक -

बहराइच - विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुसार कोविड-19 के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन कराये जाने,पोस्टल बैलेट पेपर की व्यवस्था,दिव्यांग व 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के मतदान की व्यवस्था,मॉडल बूथों की स्थापना एवं साज-सज्जा, वीडियोग्राफी एवं वेब कास्टिंग इत्यादि के माकूल बन्दोबस्त सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र ने वृहस्पतिवार को देर शाम सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर अब तक किये गये प्रबन्धों की जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी डॉ.चन्द्र ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में दिव्यांगजनों को सुगमतापूर्वक मतदान हेतु आयोग द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुपालन में मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिये व्हीलचेयर की व्यवस्था एवं सुगम्य मतदान हेतु विधानसभा बहराइच के नगरीय क्षेत्रों हेतु सीएमओ, सीएमएस,डीडीईओ, ग्रामीण क्षेत्रों हेतु मतदान स्थल तक दिव्यांगजनो को पहुँचाने हेतु व्हीलचेयर ट्राईसाइकिल की व्यवस्था हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी व समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
डॉ.चन्द्र ने बताया कि जनपद के प्रत्येक मतदान स्थल पर दिव्यांगजनों का सुगमतापूर्वक एवं शतप्रतिशत मतदान कराने हेतु दिव्याग सहायक/मित्र के रूप में समस्त बूथ लेबिल अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। समस्त दिव्यांग मतदाताओं को मतदान हेतु सूचित करना,मतदेय स्थल पर दिव्यांग मतदाता का सहायक बनकर निष्पक्ष मतदान कराना, सुगम्य मतदान हेतु यथा आवश्यक सहायक उपकरण की व्यवस्था कराने की जिम्मेदारी समस्त बूथ लेबिल अधिकारियों को होगी। डीएम डॉ.चन्द्र ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों कोे निर्देशित किया है कि सौंपें गये दायित्वों का अनुपालन सुनिश्चत करें एवं यह अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें की कोई भी दिव्यांगजन व्हीलचयर/ट्राईसाइकिल के अभाव में मतदान से कोई वंचित न होने पाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना,अपर जिलाधिकारी मनोज,मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र,नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय,अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मौर्य,जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र,पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह,वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.चन्द्रपाल,रिटर्निंग आफिसर्स सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।