कट्टा के आड़ मे डरा धमका कर पैसा लुटने वाले दो आरोपी  कट्टा सहीत गीरफ्तार ।


बलरामपुर :-- जिला बलरामपुर-रामानजगंज (छ.ग.) निवासी प्रार्थी बृजकिशोर यादव पिता श्री बच्चा प्रसाद यादव उम्र 42 वर्ष ग्राम परसागुड़ी (रौनाखोता) थाना राजपुर के द्वारा दिनांक 10 फरवरी को थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09 फरवरी दिन बुधवार को रात में होटल ढाबा में था मेरे ढाबे में अंकुर गुप्ता, जितेन्द्र सिंह एवं आकाश भारती वगैरह खाना खा रहे थे में खाना परोस रहा था तभी रात में करीब 10.00 बजे लाल रंग का आल्टो गाड़ी क्रमांक सी.जी. 04 एच.ए 8804 में रविदास एवं प्रकाश सिंह ग्राम बरियों का गाड़ी से उतरकर ढाबा में जुसकर हंगामा करने लगे तथा रविदास देशी कट्टा हाथ में लंकर लहराते हुए डरा घमका रहा था तथा मुझे बोला कि गल्ला में कितना पैसा है मैं बोला कि गिनती नहीं किया हूँ तभी काउण्टर से 4200 सौ रूपये निकाल कर ले गये तथा बोलने लगे कि यदि किसी को बताओगे तो जान से मारने की धमकी देते हुए तुम्हारा होटल ढाबा बन्द करा देगे बोलते हुए वहां से भाग गये। कि प्रार्थी के रिर्पोट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की सूचना से तत्काल बरिष्ठ अधिकारियों को देकर अवगत कराया गया। तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा श्रीमान् अजय यादव (भा.पु.से.) एवं श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु. से) के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री सुशील नायक (रा.पु.से) मार्गदर्शन पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी श्री रितेश चौधरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजपुर अखिलेश सिंह के निर्देश पर हमराह स्टाफ के रवाना होकर आरोपी रवि दास, प्रकाश सिंह को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया कि आरोपियों के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर से आरोपियों से नगदी 4200 रूपये, एक देशी कटूटा एवं एक लाल रंग का आल्टो कार जप्ती की गई है। आरोपीयों के विरूद्ध अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से आरोपी 1. रवि दास पिता श्री शंकर दास जाति पनिका उम्र 37 वर्ष सा. बरियों (कतकालो पारा), 2. प्रकाश सिंह पिता कान्ता सिंह जातिः राजपूत उम्र 31 वर्ष सा. बरियों ( सड़कपारा) दोनों चौकी बरियों थाना राजपुर जिला बलरामपुर-रामानुजगंज (छ.ग.) को दिनांक 10.02.2022 के 16.30, 16.35 बजे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

कार्यवाही में शामिल अधिकारी / कर्मचारी का नाम :- थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, सउनि नीलमणी कुजूर, शशिशेखर तिवारी, प्रधान आरक्षक श्यामलाल भगत, पंकज पोर्ते, दीपचंद सिंह, अमरमृधा, बालेश एक्का, पवन कुमार, हरिशंकर डनसेना, प्रताप टोप्पो, शिवशंकर कुजूर, आरक्षक नरेन्द्र कश्यप, बिजेन्द्र भगत, पवन सिंह, महिला आरक्षक स्वाती राजवाडे शामिल रहे।