*प्रधानमंत्री मातृ बंदन योजना का लाभ उठाए महिलाएं: अधीक्षक*

*रिपोर्ट प्रज्ज्वल गुप्ता*


आज दिनांक 09/02/2022 दिन बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुककनपुर पर प्रधानमंत्री मातृ बंदन मेले का आयोजन किया गया जिसमें समस्त गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच जिसमें खून जांच वजन जांच कैल्शियम जांच बीपी जांच किया गया तथा गर्भकाल के दौरान विशेष सावधानी बरतने खानपान पर विशेष रूप से ध्यान देने तथा सरकारी अस्पताल पर ही प्रसव करवाने की सलाह दी गई प्रसव के उपरांत अस्पताल पर 24 घंटे रुकने की भी सलाह दी गई मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ तरुण मौर्या की अध्यक्षता में गर्भवती महिलाओं को फल, आयरन की गोली, कैल्शियम की गोली भी वितरित की गई B.O.C सोनल श्रीवास्तव ने बताया कि गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य महकमा पूरी तरीके से सजग है जिसमें समस्त आंगनबाड़ी, आशा बहू व आशा संगिनी को लगाया गया है उन्होंने बताया कि डोर टू डोर घर घर जाकर घर गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की प्रक्रिया पूरी की जा रही है इस मेले में चिकित्सा अधीक्षक डॉ तरुण मौर्या बी ओ सी सोनल श्रीवास्तव बीसीपीएम केसरी प्रसाद, बीपीएम सनोज मिश्रा,डाटा आपरेटर अमित शुक्ला एनम हिना सिंह, आशा संगिनी तौहिदा खातून व अस्पताल के समस्त स्टॉप मौजूद रहे।