चाँदपुर विधानसभा में चुनाव का समिकरण बदल रहा

रिपोर्टर रईस अहमद


विधानसभा चाँदपुर में चुनावी प्रक्रिया में होरहा फेरबदल जहाँ अभी तक 23 विधानसभा में तीन के बीच चुनावी संघर्ष माना जा रहा था वहीँ आज ab न्यूज़ चैनल पर चली खबर पर लोगों ने उसवक्त मोहर लगा दी जब मोहल्ला सरायरफी आंभेटकर धर्मशाला में शभा कई गयी वहाँ पर लोगों के हौसलों ओर दिए गए समर्थनों से साफ पता चलता है कि ab न्यूज़ चैनल ने जो कहा था कि चुनावी मैदान में फाईट बसप्पा और भाजपा के बीच है वो मोहल्ला सरायरफी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर धर्मशाला मैं बसपा प्रत्याशी विधानसभा चांदपुर डॉक्टर शकील हाशमी का भारी भीड ने भव्य स्वागत कर साबित करदिया वहीँ दूसरी ओर नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी सदाकत अंसारी ने अपने समर्थकों के साथ समर्थन का दिया जाना ग्रामीणों से बुजुर्गों का आशीर्वाद व दुआओं का मिलना भारी भीड़ का साथ होना ये सब एक इसारा है इस बात का के बसपा प्रत्याशी डॉ शकील हाशमी भारी तादात में मतों से विजय हाशिल करने के लिए आगे बढरहें है जिनको 14 फरवरी में लोगों के साथ व समर्थन देखनें को मिलेगा सच कहा जाए तो चाँदपुर सीट पर हाथी भारी है बाकी ये तो चुनाव है इस ऊँट का सही पता नही चल पाता कि किस करवट बैठे और कब किया फेर बदल हो जाय ये