असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थियों ने ट्वीटर पर छेड़ा अभियान

प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के 2003 पदों पर भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों ने ट्वीटर अभियान छेड़ा है! उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा आयोग ने विज्ञापन संख्या-50 के तहत विभिन्न विषयों के 2003 पदों पर आवेदन माँगे थे,जिनकी परीक्षा नवंबर माह में संपन्न करा ली गयी थी लेकिन अभी तक रिजल्ट नही जारी किया गया! आयोग के सुस्त रवैये से नाराज़ अभ्यर्थियों ने बृहस्पतिवार को अंतिम कुंजी जारी करने और परिणाम घोषित करने के लिए ट्वीटर पर हैशटैग यूपीएचईएससी रिलीज़ रिजल्ट से मुहिम छेड़ा! ये अभ्यर्थी लिखित परीक्षा का परिणाम जारी करते हुए साक्षात्कार और अंतिम परिणाम परिणाम का संभावित कार्यक्रम जारी करने की माँग कर रहे हैं! आयोग द्वारा शीघ्र परिणाम ना जारी करने पर अभ्यर्थियों ने शांतिपूर्वक मार्च करने की चेतावनी दी है|