सलोंन रायबरेली सलोंन में तैनात डॉ अमित सचान को क्यों नही भेजा जा रहा सलोंन से ऊँचाहार क्यों पल्ला झाड़ते नजर आये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सलोंन के अधीक्षक 

सलोंन रायबरेली सलोंन में तैनात डॉ अमित सचान को क्यों नही भेजा जा रहा सलोंन से ऊँचाहार क्यों पल्ला झाड़ते नजर आये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सलोंन के अधीक्षक�

रायबरेली।शहर में स्वास्थ्य सेवाओं का आलम ये है। जिसका कोई जवाब नहीं है। कोरोना जैसी महामारी में जब थोड़ा सा दबाव पड़ने पर रायबरेली की सारी मेडिकल सुविधाएं चरमराती नजर आई।ऐसा ही एक मामला सलोन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है यहां पर तैनात डॉ अमित सचान जो कुछ दिन से सुर्खियों पर थे इनकी शिकायत आने से सी एम ओ रायबरेली डॉ बीरेंद्र सिंह ने 28 दिसम्बर को �डॉ अमित सचान जी का स्थानांतरण �ऊँचाहार कर दिए लेकिन डॉ अमित सचान � को किस लालच से सलोंन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोका गया �हैं समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन के अधीक्षक क्यों डॉ अमित सचान की गलतियों पर क्यों पर्दा डालते नजर आ रहे है। अब देखना ये होगा की क्या डॉ अमित सचान पर सी एम ओ साहब रायबरेली क्या कार्यवाही करते हैं �और कब डॉ अमित सचान को �सलोन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र �से ऊँचाहार भेजते हैं �अब इसमें �देखने वाली बात होगी कि सलोंन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक �क्या �डॉ अमित सचान को सलोंन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ऊँचाहार कब भेजना सुनिश्चित करेंगे या साशन प्रसासन मुग दर्शक बन कर देखता रहेगा या कानून अँधा बन कर �ऐसे लोगों को बढ़ावा देता रहेगा �ये बात सच साबित हो जाएगी।
�अब देखना ये है कि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक से क्या कार्यवाही हो पाएगी ये कानून के हाथ में है। डॉ अमित सचान जैसे दबंग डॉक्टर तक पहुंच पाएंगे या डॉ अमित सचान �को ऊंचाहार भेज पाएंगे या नहीं ये देखने वाली बात होगी