नियमितीकरण की मांग को लेकर सीएम को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

जालौन (उरई) - उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जनपद जालौन के बैनर तले जनपद के समस्त अनुदेशकों ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 29 दिसंबर को की गई घोषणा 2000 मानदेय की वृद्धि को निराशाजनक बताकर मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी जालौन को सौंपा उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष प्रभाकर दुबे ने कहां ज्ञात हो उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सन 2013 से शारीरिक शिक्षक कला एवं कार्यानुभव के अनुदेशक 7000 के अल्प मानदेय पर विगत 9 वर्षों से कार्यरत है अनुदेशक लगातार नियमित करने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर प्रदेश की योगी सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई है ज्ञापन देने आए समस्त अनुदेशक को एवं उनके जिला अध्यक्ष प्रभाकर दुबे कहते हैं कि हम सरकार से लगातार गुहार लगा रहे हैं कि हमें नियमित किया जाए क्योंकि हम अपने विषय के विशेषज्ञ और उसी विद्यालय में कार्यरत नियमित अध्यापक की तरह शिक्षण कार्य करते आ रहे हैं फिर भी सरकार हमारे साथ इस तरह का भेदभाव क्यों कर रही है प्रभाकर दुबे ने कहा कहा कि 1470₹ की कटौती कर ₹2000 बढ़ाना कहां का न्याय है अनुदेशकों के हिसाब से 4 वर्षों में ₹530 की वृद्धि को उत्तर प्रदेश सरकार सम्मानजनक मानदेय बता रही है सरकार की ओर से यह अनुदेशकों का सम्मान नहीं बल्कि दिखावा है उन्होंने कहा कि संगठन की लगातार मांग रही है कि अनुदेशकों को नियमित किया जाए वर्तमान में अनुदेशकों को ₹7000 मानदेय प्रतिमाह दिया जा रहा है जबकि उच्च न्यायालय की सिंगल बेंच द्वारा मार्च 2017 में अनुदेशकों को ₹17000 मानदेय व 9% ब्याज सहित भुगतान का आदेश दिया जा चुका है वही अनुदेशक संजय वर्मा ने कहां की वर्ष 2016 में माननीय राजनाथ सिंह द्वारा अधिकार बचाओ रैली कर अनुदेशकों को नियमित करने की बात कही गई थी लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2017 में ₹17000 मानदेय देने की घोषणा भी की जा चुकी थी लेकिन योगी सरकार 5 वर्षों के कार्यकाल में अपने सब बादे भूल चुकी है भाई उन्होंने कहा कि जनपद जालौन के अनुदेशकों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन में ₹2000 के मानदेय बढ़ोतरी पर पुनर्विचार करते हुए नियमित किए जाने की मांग उठाई है साथी अनुदेशकों को पिछले लगभग 9 वर्ष की सेवा को देखते हुए हम समस्त अनुदेशकों को हमारे अनुदेशक पद पर ही नियमित करने की भी मांग उठाई है जो भी पार्टी अनुदेशको के हित मे कार्य करेगी अनुदेशक उनके साथ है