गन्ना ठेकेदार के खिलाफ लामबंद हुए किसान, ठेकेदार अशोक यादव द्वारा किसान के साथ गाली गलौज और मारपीट किए जाने से नाराज थे किसान -

- पीड़ित किसान में कोतवाल मूर्तिहा और सांसद बहराइच को दिया लिखित प्रार्थना पत्र,लामबंद किसानों ने कार्यवाही की मांग करते हुए किया प्रदर्शन -

- अवैध वसूली बंद कराने सहित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई न होने की दशा में किसानो ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने दी धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी -

बहराइच - मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम गंगापुर के गन्ना तौल सेंटर पर एकत्रित हो रविवार को गन्ना किसानों ने गन्ना परिवहन ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के ग्राम गंगापुर के गंगापुर मंडी पर श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड का गन्ना तौल सेंटर स्थापित है। क्षेत्रीय ग्रामीणों का आरोप है कि सेंटर पर गन्ना तौल के बाद ट्रक में लोडिंग के लिए लोडिंग मजदूरों द्वारा पैसे की मांग की जाती है। ग्राम गंगापुर निवासी वशिष्ठ मौर्य में सांसद बहराइच अक्षयबर लाल गौड़ और कोतवाल मूर्तियां गणनाथ प्रसाद को लिखित प्रार्थना पत्र देकर मजदूरों द्वारा पैसा मांगने तथा न देने पर ठेकेदार अशोक यादव द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। वशिष्ठ मौर्य का आरोप है कि 30 दिसंबर 2021 को प्रातः 11:00 बजे अपने गन्ने की ट्राली गन्ना क्रय केंद्र गंगापुर पर ताैल करा कर ट्रक में लोडिंग के लिए लोडिंग प्लाट पर लगाया था। ट्रक पर गन्ना लोडिंग के लेबरों द्वारा पैसा मांगा गया। किसान द्वारा कहा गया कि पहले वे ट्राली खाली करें इसके बाद पैसा देंगे। लोडिंग मजदूरों तथा किसान के इन्हीं बातों के बीच गन्ना ढुलाई ठेकेदार ने आकर मजदूरों और कई अन्य किसानों के सामने ही तमाचा मार दिया। इस दौरान ठेकेदार द्वारा किसान के साथ मारपीट के साथ गाली गलौज भी की गई। किसानों का कहना है कि ठेकेदार के तरफ से यह पैसे की वसूली की जा रही है गन्ना मिल के तरफ से कोई आदेश नहीं है कि किसान से पैसा लिया जाए। ठेकेदार मनमाना रवैया से परेशान सभी किसानों ने कोतवाली मूर्तिहां प्रार्थना पत्र दिया है। एक प्रार्थना पत्र सांसद बहराइच माननीय अछयवर लाल गौड़ को भी दिया है। किसान के साथ अभद्रता किए जाने के संबंध में ठेकेदार के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की मांग करते हुए मागे ना माने जाने पर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी किसानों ने दी है। प्रदर्शन के दौरान यशवंंत सिंह, राम नारायण मौर्य,य राजकुमार सिंह, संतोष कुमार, सुभाष चंद, हीरा सिंह, संतोष कुमार सिंह, सुनील कुमार, रमेश कुमार आचार्य, वशिष्ठ सिंह, श्याम सुंदर सिंह, श्याम नारायण सिंह, राम सूरज चौरसिया, अर्जुन सिंह, बृजमोहन सिंह, रमेश कुमार, ओमप्रकाश, दीनानाथ, अवधेश कुमार, सरोज कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह, सुनील कुमार, राम इकबाल सिंह, रंगी लाल यादव, देवदत्त, नंदकिशोर सिंह, सुखदेव सिंह, जयप्रकाश सिंह, दयानन्द यादव सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे।