सपा के सम्भावित प्रत्याशी मुन्तजिर ने ने हजारों लीहाफ वितरण किए

बिजनौर के चाँदपुर विधानसभा समाजवादी पार्टी के सम्भावित उम्मीदवार मुन्तजिर ने पार्टी मीटिंग का आयोजन किया जिसमें पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष व पदाधिकारी कार्यकर्ताओं सहित उपस्थित रहे वहीं मिंटिंग के बाद सम्भावित प्रतियासी मुन्तजिर व �जिला अध्यक्ष राशिद ने हजारों गरीब असहाय लोगों को लीहाफ वितरण किए वहीँ उन्होंने बताया कि हमारी पार्टी के सभी लोग जगह जगह पर लोगों की मदद करने में लगे हैं उनके इस कार्य से नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में मुन्तजिर के चर्चे गूँज उठे वैसे तो मुन्तजिर हमेशा से ही समाजसेवा में लगे रहते हैं लॉक डॉन में भी इन्होंने अशहाय लोगों को राशन वितरण कर लोगों की मदत्त की थी ऐसे समय में जब कि लोगों को कई तरह से परेशानियों का सामना करना पड़ा उस समय मुन्तजिर ने लोगों की मद्त कर समाज सेवी होने का भरपूर परिचय दिया था वेसे� ही आज फिर उन्होंने साबित करदिया के अच्छे समाज सेवी वही है जो बड़ चढ़ कर हिस्सा ले उन्होंने कहा यदि समाजवादी पार्टी से मुझे टिकट हो और आपलोगों का आशिर्वाद मिला तो में जनता के लिए हरप्रकार से हर समय सेवक के रूप में नजर आऊँगा