चंदौली- चकिया में इस स्थान से गायब हुआ मोटरसाइकिल ,आखिर क्यों लापरवाह बने सुरक्षाकर्मी

चकिया ( चन्दौली) केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार के द्वारा भले ही मरीजो की सुविधाओ देने के नाम पर करोड़ों रुपये निंशुल्क दवा एम्बुलेंस के नाम पर कर रही हो लेकिन सरकार के लाखो प्रयास के बाद भी सरकारी व्यवस्थाएं दम तोड़ती नजर आ रही है तथा मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है । ताजा मामला है जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया का जहां शुक्रवार को पिपरिया गांव निवासी हैदर अली अपने घर के किसी बच्चे का ईलाज कराने जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया हास्पीटल आये थे भुक्तभोगी ने बताया कि हास्पीटल परिसर मे हम लोग अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर अंदर बच्चे का दवा ईलाज कराने गये थे और जैसे ही दवा दिलाकर अपनी बाईक के पास आये कि मोटरसाइकिल गायब हो गयी थी भुक्तभोगी की बाइक गायब होते ही पैरो तले जमीन सरक गयी भुक्तभोगी द्वारा अपनी बाईक की काफी तलाश की गयी लेकिन बाईक नही मिली । जबकि हास्पीटल परिसर की सुरक्षा को लेकर बाकायदा सुरक्षा को लेकर ड्यूटी लगाई जाती है इसके बावजूद जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया परिसर से बाईक चोरी हो गयी जो कि चर्चा का बिषय बना हुआ है वही भुक्तभोगी ने बाईक चोरी की सुचना चकिया कोतवाली पुलिस को सुचना दी पुलिस मौके पर पहुंच जांच मे जुटी ।