सलोन थाना कोतवाली मे सदोष मानव वध का वांछित01 अभियुक्त को थाना प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने मय फोर्स किए गिरफ्तार रिपोर्ट शैलेन्द्र मिश्रा  भारत दिवस रायबरेली

सलोन थाना कोतवाली मे सदोष मानव वध का वांछित01 अभियुक्त को थाना प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने मय फोर्स किए गिरफ्तार

रिपोर्ट शैलेन्द्र मिश्रा भारत दिवस रायबरेली

पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्लोक कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली विश्वजीत श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में व क्षेत्राधिकारी सलोन के निकट पर्यवेक्षण मैं अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत्य कार्यवाही के अंतर्गत आज दिनांक 11 दिसंबर 2021 को थाना सलोन पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 477/2021 धारा 147 143 149 304 323 506 के वांछित अभियुक्त पवन कुमार पुत्र श्री राम निवासी कोडारी थाना सलोन जनपद रायबरेली को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध थाना सलोन पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रहे हैं गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक सलोन संजय त्यागी थाना सलोन जनपद रायबरेली उप निरीक्षक त्रियुगीनारायण मिश्रा थाना सलोन रायबरेली मुख्य आरक्षी मृत्युंजय पांडे थाना सलोन जनपद रायबरेली आरक्षी चालक सुधीर नारायण थाना सलोन जनपद रायबरेली