सीएम योगी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे सपाईयों की पुलिस से झड़प, लाठीचार्ज

चंदौली जिले में सीएम योगी के आगमन और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार का चन्दौली दौरा भी इससे अछूता नहीं रहा. समाजवादी पार्टी के नेता आज भी मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने की तैयारी करके चहनिया से रामगढ़ के लिए निकले तो जनसभा स्थल पर पहुंचने से पहले पुलिस से सपा नेताओं की भिड़ंत हो गई. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

इस दौरान पहले तो पुलिस वाले सपा नेताओं को समझाने बुझाने की कोशिश करते दिखे. लेकिन सपा नेताओं की जिद तू-तू मैं-मैं में बदल गयी और पुलिस के साथ झड़प शुरू हो गई. जिसके बाद मामला बढ़ता देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. जिससे हड़कंप मच गया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफतौर देख सकते है कि किस तरह पुलिस सपा कार्यकर्ताओं को दौड़ाकर पिटती दिख रही है.इस दौरान मौके पर हड़कंप की स्थिति देखने को मिली. फिलहाल सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव, पूर्व सांसद रामकिसुन यादव, पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू समेत सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए.