नामांकन के आखरी दिन प्रत्याशीयो ने भरा नामांकन।

धमतरी:-कुरूद नगर के वार्ड क्रमांक 1 में होने वाले उपचुनाव में नामांकन के आखरी दिन भाजपा एवं कांग्रेस पार्टी द्वारा नामांकन पत्र जमा करवाया गया,भाजपा द्वारा प्रकाश चैनवानी वही कांग्रेस पार्टी से उत्तम साहू ने नामांकन पत्र जमा किया,नगर के वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद राजकुमार अग्रवाल के निधन के चलते यह सीट रिक्त हुई थी, पिछले वर्ष कोरोना काल के चलते इस वार्ड में चुनाव नही हो पाए थे जैसे ही चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा की गई तब से ही कुरूद नगर के राजनीतिक गलियारों में चुनावी चर्चा शुरू हो गई है,जहां यह उपचुनाव कांग्रेस भाजपा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, कांग्रेस पार्टी काफी लम्बे जनसघर्ष के बाद पूर्ण बहुमत से नगर पंचायत पर काबिज हुई है,वही भाजपा के लिए भी यह चुनाव महत्वपूर्ण हैं,अब देखना यह है कि जनता का रुख उपचुनाव में किस पार्टी की ओर होता हैं।


मुख्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह के बताये अनुसार नगरीय निकायों के चुनाव के लिए 27 नवंबर से नामांकन की प्रकिया शुरू हो गई हैं। 3 दिसंबर को नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख हैं। 20 दिसंबर को मतदान होगा और परिणाम 23 दिसंबर को जारी किया जाएगा। इसके लिए आचार संहिता लागू कर दी गई। इन नगरीय निकायों में किसी तरह के विकास कार्यों पर रोक लगा दीया गया है।