गरीब स्कूली बच्चों को एवं पाठ्य सामग्री वितरित की

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट

राजसमंद 3 दिसंबर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय काले सरिया तहसील देवगढ़ में निर्धन व जरूरतमंद छात्र छात्राओं को ऑल इंडिया भैरव दरबार के राष्ट्रीय संयोजक एवं संरक्षक राजेंद्र कुमार सेठिया के मुख्य आतिथ्य में एवं अजीत कुमार महात्मा ,चतर सिंह चौहान सूरत, विशाल चौहान ,शशि गिरी गोस्वामी के विशिष्ट आतिथ्य में ऑल इंडिया भैरव दरबार के मुख्य लक्ष्य गरीब को गणेश मानकर सेवा करने के संकल्प के साथ 61 छात्र छात्राओं को शिक्षण सामग्री स्कूल बैग वितरित किए गए यह स्कूल बैग काले सरिया में 50 एवं एक अन्य विद्यालय के 11 छात्र-छात्राओं को वितरित किए गए अतिथियों ने बालकों को इस प्रतिस्पर्धा के युग में मन लगाकर पढ़ने एवं अपने माता पिता व गांव का नाम रोशन करने की अपील की संस्था द्वारा अब तक 426 छात्र छात्राओं को स्कूल बैग एवं 121 छात्र-छात्राओं को स्वेटर जैकेट कोट इनर सहित 51 निर्धन परिवारों को ऊनी कंबल वितरित किए जा चुके हैं ऑल इंडिया भैरव दरबार संस्था देवगढ़ नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में सेवा के संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित है राजस्थान शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में इन विद्यालयों के छात्र छात्राओं को मेरिट में स्थान प्राप्त करने पर प्रति छात्र ₹5000 ऑल इंडिया भैरव दरबार संस्था द्वारा नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी संस्था प्रधान रजकेश खारडिया एवं शारीरिक शिक्षक मनोज त्रिवेदी द्वारा अतिथियों का उपरना ओढा व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इस अवसर पर संस्था प्रधान रजकेश खारड़िया ,मनोज त्रिवेदी ,विकास मीणा ,कजोड़ मल यादव ,राकेश कुमार ,घीसाराम ,मंजू रेगर ,रतनलाल रैगर ,राजेश कुमार ,बुधाराम ,सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित थे