पीपली नगर के समाजसेवी ने 5 बीघा जमीन पर उगे घास को गायों के लिए दान किया

धर्मनारायण पुरोहित की रिपोर्ट

राजसमंद 27 नवंबर देवगढ़ के निकटवर्ती पीपलीनगर के समाजसेवी राजूसिंह रावत ने 5 बीघा जमीन पर खड़ा हरा चारा श्री गुरु सौभाग्य गौशाला देवगढ़ की गायों के खाने के लिए दान किया है। गौशाला की गायों को शनिवार सुबह गौशाला से रवाना करके पीपलीनगर में स्थित उनके खेत पर ले जाकर चारा खिलाया गया और अगले 2 दिन सभी गाय उनके खेत पर ही चारा खाएगी।