पीपली नगर विद्यालय में बच्चों को निशुल्क जूते वितरित किए

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट

राजसमंद 17 नवंबर राजकीय उच्च बालिका विद्यालय पीपलीनगर भीम के छात्राओं को ग्रीन सौल कंपनी जिस के डायरेक्टर श्रेयांश भंडारी और रमेश धामी के द्वारा पूरे भारत से पुराने जूते लेते हैं और रीसायकल कर उन्हें चप्पलों के रूप में बदल कर पुनः विद्यालयों में पढ़ने वाले बालक बालिकाओं को निशुल्क वितरित करवाते हैं इनका यह कार्य पूरे भारतवर्ष में चल रहा है कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन ने भी इन्हें स्पेशल गेस्ट के रुप में वहां आमंत्रित किया था देवगढ़ और भीम तहसील में पिछले 5 वर्ष से यह कार्य चल रहा है पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए इनका उपयोग किया जा रहा है पीपलीनगर में नवयुग मंडल के नेतृत्व में में 2 विद्यालय में निशुल्क चप्पल वितरण किए गए इस मौके पर राजू सिंह रावत देवेंद्र सिंह कच्छावा मनोहर खटीक कमलेश सिह tilok Singh हेमेंद्र सिंह मनोहर सिंह भुपेश सालवी दिलीप सिंह लोकेश सिंह भवानी सिंह चंदन सिह किशोर सिह स्कूल स्कूल प्रधानाचार्य तारा सोनगरा शहीद स्कूल स्टाफ आदि मौजूद रहे।