फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 2 युवको पर हुआ कार्यवाही सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल कर रही सभी सोशल साइट पर निगरानी देखें क्या है पूरा मामला

रायगढ़। जिला पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल द्वारा फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्ति तथा उस पोस्ट के समर्थन में कमेंट करने वाले व्यक्तियों को नोटिस जारी किया गया है, जिन्हें दो दिवस के भीतर सीएसपी रायगढ़ के कार्यालय में आकर अपना पक्ष रखना होगा ।

विदित है कि प्रदेश सरकार द्वारा सोशल मीडिया की निगरानी हेतु सभी जिलों में पुलिस अधीक्षकों को सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल गठित करने का निर्देश दिया गया है । इसी क्रम में एसपी श्री अभिषेक मीणा के निर्देशन पर जिले में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है । जिले की मीडिया मॉनिटरिंग सेल सोशल मीडिया के प्रत्येक प्लेटफार्म फेसबुक, ट्विटर, व्हाटसअप ग्रुप आदि पर निगाह रखे हुए हैं । इसी कड़ी में कल दिनांक 11/11/2021 को दीपक मोदक निवासी कोतरारोड बावली कुआं के पास रायगढ़ द्वारा अपने फेसबुक पेज से आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था । उक्त पोस्ट सामाजिक सौहाद्र पर विपरित असर डाल सकता है, जिससे समाज में द्ववेश और घृणा फैलने की आशंका है, इसी दृष्टिगत रखते हुए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल द्वारा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के संज्ञान में लाया गया । एसपी मीणा के निर्देशन पर सीएसपी रायगढ़ द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले दीपक मोदक एवं उनके पोस्ट पर समर्थन में प्रतिक्रिया देकर कमेंट करने वाले *कपिल पंडित निवासी रायगढ़* के विरुद्ध नोटिस जारी किया गया है । दोनों को दो दिवस के भीतर की सीएसपी कार्यालय आकर अपना पक्ष रखने निर्देशित किया गया है, जिसके बाद पाए गये तथ्यों के अनुरूप अग्रिम विधि अनुसार कार्यवाही की जावेगी।

रायगढ़ सोशल मीड़िया मॉनिटरिंग सेल जातिवाद, धार्मिक मामलों से जुडे ऐसे पोस्ट, तस्वीरें, विडियो पर निगाह रखे हुये है जिससे समाज में अराजकता, द्वेष, घृणा, वैमनस्यता फैल सकता है । एडिशनल एसपी श्री लखन पटले द्वारा आमजन से किसी भी भडकाऊ पोस्ट को शेयर करने से बचने की अपील किया गया है । साथ ही ऐसे पोस्ट प्राप्त होने पर नजदीकी पुलिस थाना, पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचित करने कहा गया है ।