अज्ञात वाहन की टक्कर से बंदर की मौत हिंदू संगठनों ने ने दी श्रद्धांजलि

राजसमन्द30 अक्टूम्बर कामलीघाट चौराहे पर शनिवार को एक अज्ञात वाहन ने बंदर को टक्कर मार दी जिससे बंदर की मौत हो गई जिस पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मृतक बंदर को वन विभाग वालों को सुपर्द कर श्रृद्वाजंलि अर्पित की। इस दौरान
विश्व हिंदू परिषद कामलीघाट प्रखंड मंत्री नरेंद्र सिंह चौहान, दिलीप नारवानी, पुखराज सिंह, प्रभु सिंह गहलोत, चून सिंह, किशन सिंह गहलोत, शंकर सिंह श्याम लाल लोहार, गोपाल और समस्त हिंदू कार्यकर्ता मौजूद थे।