करवा चौथ मे पति ने पत्नी को दिया अनोखा तोहफा

(( करवा चौथ पर पत्नी की इच्छा को एक पति ने पुरा कर पेश की मानवता की मिशाल))

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).कानपुर की रहने बाली जानी मानी समाजसेविका और आशा की किरण की संस्थापिका रितिका गुप्ता की दिली इच्छा को पति ने करवा चौथ के मौके पर पूरा कर उतम उपहार दिया। रीतिका गुप्ता ने अपने माँ और पिता की निधन के बाद वृध्दाश्रम खोलने का संकल्प लिया और पति ने करवा चौथ के मौके पर वृध्दाश्रम खोलने हेतू जमीन खरीदकर तोहफा दिया। पति और पत्नी के इस नेक इरादे से समाज को सकारात्मक संदेश मिलता है । आज के दौर मे पत्नी की अलग इच्छा होती है और पति भी गाड़ी,मोबाईल ,कपड़े एवं अन्य सामग्री गिफ्ट करता है। जिससे सिर्फ व्यक्तिगत स्वार्थ की सिद्धि होता है। समाज की सेवा करना हम सभी का नैतिक धर्म है। आज के दौर मे यह सराहनीय कार्य है ।