नगरी के साथ ग्राम पंचायत को नगरीय प्रोजेक्ट मे शामिल किये जाने का विरोध किया जाएगा...  जनता की मूलभूत समस्या को ध्यान में रख कर योजनाएं बनाई जाए...

नगरी के साथ ग्राम पंचायत को नगरीय प्रोजेक्ट मे शामिल किये जाने का विरोध किया जाएगा...

जनता की मूलभूत समस्या को ध्यान में रख कर योजनाएं बनाई जाए...

आलोक सिन्हा और उत्तम साहू ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहां की है

नगरी धमतरी जिला प्रशासन द्वारा नगरी के साथ समीपस्थ ग्राम पंचायतों को शहरी विकास योजना मे शामिल करना आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के लिए हानिकारक होगा आसपास की जमीन एवं सम्पत्ति को विकसित होने से प्रभावित होगा
शहरी विकास हेतु जिले में और भी क्षेत्र को लिया जाना था
नगरी नगर के साथ में अन्य ग्रामों को शामिल करना उचित नही होगा, मास्टर प्लान के तहत आसपास की भूमि भी विकसित होने से रूक जाएगी भूमि का मूल्यांकन भी गिरने लगेगा शहरी विकास अभिकरण में शामिल होने के पहले जिला प्रशासन को प्रस्ताव, आवेदन, और आम नागरिकों से सहमति लेनी थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया, प्रशासन द्वारा अनैतिक निर्णय लेकर नगरी सिहावा क्षेत्र को प्रयोगशाला ना बनाई जाए क्षेत्रीय जनता की मूलभूत आवश्यकता को समझ कर कार्य योजना बनाने छेत्र की विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधियों को प्रयास करना चाहिए ताकि क्षेत्र मे समैकित आवश्यकता को ध्यान में रख कार्य योजना बनाएं तभी इस योजना का उद्देश्य सफल होगा, नगरी सिहावा छेत्र के वरिष्ठ नागरिकों सहित सामाजिक संगठन से जुड़े गणमान्य लोग, नेताओं जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन के इस फैसले का विरोध किया है इसके तहत ग्राम पंचायतों में ग्रामसभा की बैठक बुलाकर प्रशासन के इस फैसले के विरोध में प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार और राज्यपाल को अवगत कराके विरोध दर्ज कराया जायेगा
उक्त मामले को लेकर सभी दलों के सामाजिक जनों ने विरोध दर्ज कराने की पहल की है अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक सिन्हा, भुनेशवर साहू अंगेश हिरवानी, उत्तम साहू ,शेष साहू ब्रजलाल साहू, वेदराम साहू,अशोक देवांगन, तुलसी, साहू विनय देवांगन दीपेश निषाद, अंजोर निषाद सहित सभी समाज प्रमुख ने प्रशासन के फैसले का विरोध किया है