कुरुद में दुर्गा विसर्जन पर भक्तों में आस्था व श्रद्धा भाव का उमड़ा सैलाब

कुरुद:-शनिवार को कुरुद में शक्ति की उपासना के पर्व नवरात्रि के अंतिम दिन दुर्गा माँ को विदाई देने विशाल जनसमुदाय उमड़ा।नगर के विभिन्न पंडालों पर विराजित जगतजननी माँ दुर्गा की विसर्जन यात्रा जससेवा गीतों ,डीजे व धुमाल की थाप पर नाचते-गाते भक्तों ने पारंपरिक सांग-बाना के साथ माता के प्रति आस्था प्रकट की।शनिवार को नगर के विभिन्न दुर्गा मंचो संजय नगर ,सरोजनी चौक ,पुराना बाजार ,थाना चौक ,पुरानी कृषि मंडी, धोबनीपारा, शंकरनगर , नया बाजार , इन्दिरा नगर ,सूर्य नमस्कार चौक में नौ दिनों तक विराजी आदिशक्ति भवानी की विसर्जन यात्रा पूरी भव्यता के साथ निकली,जिसे देखने स्थानीय व ग्रामीण अंचल का विशाल जनसमुदाय उमड़ पड़ा।इस अवसर पर नगर के हृदय स्थल पुराना बाजार चौक पर नगर पंचायत कुरुद द्वारा मंच बनाकर नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर , वरिष्ठ कांग्रेसी प्रह्लाद चन्द्राकर,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा,सभापति डुमेश साहू,चुम्मन दीवान, पार्षद देवव्रत साहू,प्रवक्ता योगेश चन्द्राकर,चंद्रप्रकाश देवांगन, अजय साहू, उमेश साहू, टेमन साहू, योगेश साहू, किस्मत कुर्रे,तुकेश साहू,उत्तम साहू , उमेश कंडरा ,मुकेश कश्यप सहित जनप्रतिनिधियों व गणमान्यजनो द्वारा विसर्जन के लिए निकली जगदम्बा माँ की पूजा अर्चना करते हुए समितियों के सदस्यों व भक्तों का स्वागत किया गया।
इस तरह जय माता दी के बोल के साथ सभी ने माता को विदाई देकर जींवन की खुशहाली व जनकल्याण की अर्जी लगाई गई।