शारदीय नवरात्रि की घट स्थापना की गई

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट

राजसमंद 7 अक्टूबर शारदी नवरात्र के अवसर पर देवगढ़ मंदारिया की पहाड़ियों पर स्थित सेंड माता मंदिर पर घटस्थापना के साथ नवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ किया गया। पुजारी रामलाल चुन्नीलाल राधेश्याम कमलेश कुमार रतनलाल आदि ने सेंड माता देवी की प्रतिमा को विशेष श्रृंगार कर पूजा अर्चना एवं आराधना के साथ शुभ मुहूर्त में घट स्थापना के साथ द्वारा जवारा रोपण किया गया आगामी 14 अक्टूबर को दोपहर 1:00 बजे करीब जवारा विसर्जन किया जाएगा। इस अवसर पर हीरालाल भाट मुकेश कुमार भाट भेरूलाल लक्ष्मण लाल आदि सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे।