स्वर्ग रथ के संचालन में एक माह का पेट्रोल,ड्राइवर वेतन सहित सभी खर्चो पर एक दवा व्यापारी का रहेगा सहयोग -

बहराइच - शहर के दवा व्यवसायी केमिस्ट व ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री मनोज बंसल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सोनी बंसल ने हारे का सहारा स्वर्ग रथ के निशुल्क संचालन की सराहना करते हुए अपनी तरफ से प्रथम माह का सम्पूर्ण खर्च पेट्रोल, ड्राइवर सहित सभी खर्च का सहयोग हरिशंकर मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट को किया हैं। ट्रस्ट के सचिव व स्वर्ग रथ के संचालक समाजसेवी संदीप मित्तल ने बताया कि हारे का सहारा स्वर्ग रथ का लोकार्पण गुरुवार को हुआ हैं जो कि जिला अस्पताल में मरीज की मृत्यु हो जाने की दुखद स्तिथि में परिजनों को डेथ बॉडी घर ले जाने के लिए निशुल्क उपलब्ध होगा यह जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से प्रसिद्ध दवा व्यवसायी मनोज बंसल को हुई तो उन्होंने मुझे फोन करके इस कार्य की बहुत सराहना की और साथ ही साथ प्रथम माह में स्वर्ग रथ संचालन में लगने वाले सभी खर्च का सहयोग के लिए कहा।ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष संजीव जैन ने कहा कि निश्चित रूप से समाज के लोंगो का इस प्रकार का सहयोग हम और हमारी टीम को काफी बल देता हैं।ट्रस्ट संरक्षिका शशी मित्तल ने दवा व्यवसायी मनोज बंसल व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सोनी बंसल को फोन करके खूब आशीर्वाद दिया।संरक्षिका ने कहा कि किसी के दुख में खड़े होना बहुत पुण्य कार्य हैं ऐसे समय स्वर्ग रथ के संचालन में सहयोग करने की जितनी प्रसंशा की जाए कम हैं।ट्रस्ट अध्यक्ष अमित मित्तल ने बताया कि मनोज बंसल ने स्वर्ग रथ क्रय करने में भी आर्थिक सहयोग किया था।