107 बालिकाएं ले रही हैं सिलाई प्रशिक्षण , बनेंगी आत्मनिर्भर

*


बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड में आदिम जाति कल्याण विभाग बलरामपुर के द्वारा जनपद कार्यालय वाड्रफनगर के माध्यम से अपना सामाजिक सेवा समिति के 107 आदिवासी महिलाओं एवं बालिकाओं को सिलाई प्रशिक्षण मार्च के महीने से प्रारंभ होकर सितंबर तक दिया जा रहा है जिनमें परीक्षार्थियों के द्वारा हर तरह की सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर दैनिक जीवन में आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने में यह सिलाई प्रशिक्षण महत्वपूर्ण नजर आ रहा है वही अपना समाज की सेवा समिति की बालिकाओं ने बताया कि प्रशिक्षण उपरांत स्वयं का व्यवसाय चालू करने के लिए अपने घरों में अपना सिलाई केंद्र खोलकर सिलाई का कार्य करते हुए घर की आर्थिक स्थिति में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे वही बालिकाओं की मास्टर ट्रेनर किरण खुट्टे के द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला एवं बालिकाओं का 10-10 का समूह बनाकर सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ उठाते हुए यूनिफार्म एवं अन्य सिलाई के कार्य को लेकर आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे बलरामपुर जिला आदिवासी बाहुल्य है जिसे देखते हुए सरकार के मनसा अनुरूप जिले की महिलाओं एवं बालिकाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने एवं स्वरोजगार से जोड़ने की उद्देश्य आदिम जाति कल्याण विभाग के आयुक्त आर के शर्मा के द्वारा आदिवासी महिलाओं एवं बालिकाओं को प्रशिक्षण देने हेतु वाड्रफनगर मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किए जिस के परिपालन में वाड्रफनगर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेदप्रकाश पांडेय के द्वारा आदिवासी बालिकाओं एवं महिलाओं के उत्साह को देखते हुए उन्हें शासन के कई महत्वपूर्ण योजनाओं से जुड़कर सिलाई प्रशिक्षण के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी सहायता निभाने की अपील की वहीं महिलाओं ने भी मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भरोसा दिलाते हुए शासन की योजनाओं से जुड़कर कार्य करने की बात कही इस दौरान अपना सामाजिक सेवा समिति के अध्यक्ष अनिल बियार ,कोषाध्यक्ष राजेश मरावी, सचिव राजकुमारी आयाम , व्यवस्थापक रामबेलास कुशवाहा, सिलाई प्रशिक्षका चंदा सिंह मरावी, अंजू कुशवाहा, मीना भारती, सोनिया कुशवाहा, शारदामणि पटेल, के साथ साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाएं एवं बालिकाएं उपस्थित रही