चंदौली -जनपद में इस तारीख तक कोर्ट ने दिया इस पूर्व विधायक को गिरफ्तार करने का पुलिस को आदेश

चंदौली जनपद में इस तारीख तक कोर्ट ने दिया इस पूर्व विधायक को गिरफ्तार करने का पुलिस को आदेश

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली-जनपद के धीना थाना प्रभारी को बीते 14 सितंबर को उपजिलाधिकारी न्यायालय सकलडीहा की ओर से आदेश दिया गया कि 107/116 में पांबद पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू को गिरफ्तार कर 20 सितम्बर को कोर्ट में प्रस्तुत करें।
बता दें कि पूर्व विधायक को को नोटिस तामिल होने के बाद 13 सितंबर को कोर्ट में उपस्थित होना था। परंतु कोर्ट में उपस्थित नही हुुए। आदेश में उपजिलाधिकारी ने कहा कि ऐसा करने में कोई त्रुटि न हो।