बामनवास-स्कूलों में फिट इंडिया के सिखाए गुर

बामनवास-स्कूलों में फिट इंडिया के सिखाए गुर

बामनवास केंद्र सरकार की योजनाओं के अनुसरण में सवाई माधोपुर जिले के ब्लॉक बामनवास में 5 स्कूलों का फिट इंडिया के तहत चयन किया गया। जिसमें SDM कार्यलय के पास राजकीय प्राथमिक विद्यालय लाडा की ढाणी बामनवास में नेहरु युवा मंडल सवाई माधोपुर के तत्वाधान में प्रधानाध्यापक उदय सिंह मीणा के सहयोग से विद्यालय में कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए फिट इंडिया के गुर सिखाए गए।विद्यालय में उपस्थित युवाओं को फिट इंडिया फ्रीडम रन की जानकारी भी दी गई।विद्यालय के प्रधानाचार्य उदयसिंह मीणा ने बताया कि प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 30 मिनट तक शारीरिक व्यायाम करें।जिससे मानव शरीर फिट रहेगा और बीमारिया फैलने के कम चांस रहेंगे।ऐसी कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई।इस दौरान राज्य और केंद्र सरकार की गाइडलाइन का भी विशेष पालन करने के निर्देश प्रधानाचार्य द्बारा दिए गए।इस दौरान स्थानीय अध्यापक नाहरसिंह मीणा,हेतराम मीना उपस्थित रहे।