कृष्ण कुमार पाठक तीसरी बार पुनः हुए अध्यक्ष पद पर  निर्वाचित

अमेठी।विकास क्षेत्र भादर में सम्पन्न हुए उत्तरप्रदेशीय शिक्षक संघ शाखा भादर का चुनाव सम्पन्न हुआ ।जिसमें कुल 202 मतदाता शिक्षको में से 195 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें कृष्ण कुमार पाठक को 135 मत एवं दूसरे उप विजेता चन्द्र केश बहादुर तिवारी को 55 मत मिले । 5मत अवैध रहा ।इस प्रकार 80वोटो से लगातार तीसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित किये गये । इस चुनाव में प्राथमिक शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष शशांक शुक्ला व अरूण सिंह पर्यवेक्षक के रुप में मौजूद थे । कृष्ण कुमार पाठक के तीसरी बार अध्यक्ष बनने पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र ,कोषाध्यक्ष शशांक शुक्ला, संयुक्त मंत्री वीरेंद्र कुमार यादव सहित अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दी।इस मौके पर अरुण सिंह जिला मंत्री ,शशांक शुक्ला जिला कोषाध्यक्ष ,राजेश तिवारी संगठन मंत्री ,रामकृष्ण पाण्डेय ,रामबरन कन्नौजिया ,राजित राम चौधरी, सूरज सिंह ,नीरज सिंह ,विजय मिश्रा, शरद कुमार पाण्डेय, अतुल मिश्रा ,ललित तिवारी शैलेन्द्रकुमारी ,ब्रह्म सुधा तिवारी आदि उपस्थित रहे।