अक्टूबर से प्रारम्भ होगा एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय बोझिया : सांसद   सांसद बहराइच का प्रयास लाया रंग -

बहराइच - लोकसभा से सम्बन्धित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सम्बन्धी स्थायी समिति के सदस्य/सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड द्वारा बताया गया है कि 26 अगस्त 2021 की बैठक के दौरान जनजातीय मंत्रालय के सचिव द्वारा जानकारी दी गयी है कि जनपद के विकास खण्ड मिहींपुरवा के ग्राम पंचायत बोझिया में निर्मित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के संचालन हेतु शिक्षक एवं स्टाफ की व्यवस्था कर दी गयी है। वर्तमान शिक्षा सत्र में जनजातीय छात्र-छात्राओं के पढ़ाई का कार्य एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय बोझिया में प्रारम्भ करा दिया जायेगा। विद्यालय में पढ़ाई प्रारम्भ होने के फलस्वरूप जनजाति के बच्चे बड़ी संख्या में यहां पर रह कर शिक्षा ग्रहण करेंगें जिससे उनका भविष्य उज्जवल होगा। सांसद श्री गोंड ने यह भी बताया कि जनजातीय मंत्रालय के सचिव द्वारा यह भी बताया गया कि एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय बोझिया जनपद बहराइच में 122 जनजाति छात्र-छात्राओं का नाम अंकित है। किन्तु यहां के छात्र-छात्रा लखीमपुर जनपद के एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में पढ़ाई करते है। श्री गोंड ने बताया कि मई 2019 में 56-लोकसभा क्षेत्र बहराइच से सांसद निर्वाचित होने के बाद मा. लोकसभा अध्यक्ष द्वारा मुझे लोकसभा से सम्बन्धित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सम्बन्धी स्थायी समिति का सदस्य मनोनीत किया गया। समिति के बैठक में मेरे द्वारा लगातार विद्यालय में शिक्षण कार्य प्रारम्भ करने के प्रयास किये जाते रहे 30 जून 2021 को आयोजित समिति की बैठक के दौरान मेरे द्वारा एकलव्य माडल आवासीय विद्यालय का शिक्षण कार्य शुरू करने की मांग प्रमुखता से उठायी गयी थी। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में जनजाति के छात्र-छात्राओं के अध्ययन हेतु एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय संचालित किये जाते है। जनपद के विकास खण्ड मिहींपुरवा ग्राम पंचायत बोझिया में लगभग 5 वर्ष पूर्व एकलव्य मॉडल आवसीय विद्यालय का भवन बनकर तैयार हो गया था परन्तु विद्यालय में पढ़ाई नहीं हो रही थी।