पत्रकार के साथ हुई लूट व मारपीट से गुस्साए पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

पांच दिन पहले थाना सहावर के सामने मारपीट की घटना की कवरेज करते पत्रकार से की गई थी मारपीट और लूट

पांच दिन बाद भी नहीं हुआ मुकद्दमा दर्ज

कासगंज। बीते दिन सहावर थाना के सामने कवरेज करते पत्रकार से मारपीट एवं लूट की घटना पुलिस के सामने हुई पुलिस ने खुद मारपीट के शिकार पत्रकार को बचाया और पत्रकार के गले से तोड़ी गयी चेन को बरामद करा कर बापस कराया, बावजूद थाना पुलिस ने आज 5 दिन बाद भी घटना की रिपोर्ट नहीं लिखी। इसको लेकर पत्रकार समाज में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने कासगंज में एक बैठक कर सर्वसम्मति से ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया। मनसुख टाइम्स सम्पादक बबलू चक्रबर्ती के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक कासगंज को अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा।

सौंपे गये ज्ञापन में पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक को 24 घंटे के अंदर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी और लूटे गए मोबाइल की बरामदगी हेतु माँग की गई । मांग पूरी न होने पर पत्रकारों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

इस मौके पर पत्रकार राधेश्याम यादव, मुकेश यादव, मानपाल सिंह, रजा सैफी, मनीष राजपूत, संजय सिंह, राजकुमार वर्मा, राहुल वर्मा ,सुबोध महेश्वरी, प्रदीप गुप्ता, विशाल राजपूत, सुनील, बी के यादव, विपन यादव,आदेश कुमार के साथ साथ पीड़ित पत्रकार विकास बाबू सहित जनपद एटा और कासगंज के दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।