3 महीने से राशन ना मिलने से परेशान ग्रामीण,जिम्मेदार मौन

अमेठी।गरीब लोगों को राशन देने के लिए सरकार तरह-तरह की योजनाएं चला रही है लेकिन राशन माफिया व पूर्ति निरीक्षक के गठजोड़ के चलते आगे सभी व्यवस्थाएं धराशायी हो गयी हैं। गरीबों के हक पर डाका डालने वाले राशन माफिया की जड़ें इतनी मजबूत हैं कि वे अपने आगे किसी को टिकने नहीं देते,किसका कार्ड बनना है? किसका निरस्त होना है?किसे राशन देना है ,किसे नहीं देना है ।यह सब कोटेदार तय करते हैं। हालांकि फर्जी राशन कार्डों को पकड़ने के लिए सरकार ने नई योजना चलाई ।जिसके लिए राशन कार्डों का सत्यापन सरकारी कर्मचारियों के जरिए कराया लेकिन माफिया के सामने फेल है। ज्यादातर कोटेदार कह भी देते हैं कि जहां चाहो शिकायत करो ,उनका कुछ नहीं होने वाला है। जिले में अधिकांश स्थानों पर आज भी राशन माफिया की तूती बोल रही है। शिकायतें होतीं है ,लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई करने को तैयार नहीं होते है।
अमेठी जिले के भादर ब्लाक स्थित ढेमा ग्रामसभा में पिछले तीन महीने से कई पात्र, गरीब व असहाय राशन कार्ड धारकों को राशन नहीं दिया गया ।अभी हाल में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अन्न योजना के तहत गरीबों को निशुल्क राशन वितरित करने का लक्ष्य रखा गया। लेकिन कोटेदार व संबंधित अधिकारियों के मनमानी के चलते गरीबों को निशुल्क राशन नहीं मिला।कोटेदार कभी राशन कार्ड में कमी तो कभी अपात्र कह कर उन्हें टरका देते हैं। राशन न मिलने की शिकायत ग्रामसभा ढेमा के गरीबो द्वारा कई बार की गई। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंगी ।राशन माफियाओं के ऊपर कार्यवाही करके उनके लाइसेंस को निरस्त किया जाए । गांव के गरीबों का कहना है कि कोटेदारों व अधिकारियों की मिलीभगत से सरकार द्वारा भेजे जा रहे राशन को बाजार में बेच दिया जाता है।इस बारे में ग्रामसभा निवासी विनीत गुप्ता ने बताया कि कोटेदार की ओर से 3 महीने से राशन नहीं दिया गया है।इसकी शिकायत जिले के संबंधित अधिकारियों से भी की गई लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई । हम सभी शिकायत करके थक चुके हैं ।अब यहां की जनता राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना प्रदर्शन करेगी तभी जाकर कोई समाधान मिल पाएगा। गरीबों को राशन न मिलने की पीड़ा को सपा नेता अभिषेक मौर्य, बसपा नेता, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव प्रसाद कश्यप व कांग्रेस के नेताओं ने कटु शब्दों में आलोचना की है ।कांग्रेसी नेता अशोक सिंह हिटलर का कहना है कि सरकार राशन वितरण की योजना केवल कागजों पर चला रही है,उसका हकीकत से कोई लेना देना नहीं है। इस बारे में जब पूर्ति निरीक्षक भादर से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं उठा।