तहसीलदार ने नकली चौकीदार पकडा

तहसीलदार ने नकली चौकीदार पकडा


सुल्तानपुर कोटा भुवनेश प्रजापति


दिगोद तहसीलदार दिलीप सिंह प्रजापति ने पत्र जारी कर बताया कि दीगोद- श्री जाकिर हुसैन च 0 श्रे ० कर्मचारी कार्यालय तहसील दीगोद , जिला - कोटा ( राज . ) , श्री सत्यानारायण मीणा जमादार ( च 0 कर्मचारी ) कार्यालय तहसील दीगोद , जिला - कोटा ( राज . ) , श्री राजेन्द्र मेघवाल ने कूटरचित अपराधिक षडयंत्र कर अपने पद का दुरूपयोग कर राजस्थान सरकार के साथ धोखा धडी कर भ्रष्टाचार कर शारीरिक रूप से अयोग्य लकवाग्रस्त श्री जाकिर हुसैन को राजसेवा से अनुपस्थित रहते हुए भी जाली व्यक्ति से तहसील में चौकीदार का कार्य लेकर राजस्थान सरकार को लाखो रूपये के वेतनभत्ते का नुकसान पहुचाया है एवं अधिकारियो पर राजनैतिक दवाव इस अपराधिक कृत्य को जारी रखने के लिए डलवाया है । घटना इस प्रकार है कि श्री जाकिर हुसैन पिछले कई महिनो / सालो से लकवाग्रस्त होने से शारीरिक रूप से अयोग्य हो गया है जिसकी वजह से यह राजसेवा में पिछले कई महिनो / सालो से अनुपस्थित है । इसने श्री राजेन्द्र मेघवाल को 6000 / -रूपये में अपराधिक कृत्य कर तहसील में चौकीदार के रूप में लगा रखा था एवं प्रत्येक महिने सम्पूर्ण वेतन भत्ता प्राप्त करता रहा है । यह महिने में एक या दो बार आकर हाजरी रजिस्टर में हस्ताक्षर कर जाता है । दिलीपसिंह प्रजापति तहसीलदार , तहसील दीगोद द्वारा उपरोक्त अपराधिक कृत्य को पकडा एवं श्री जाकिर हुसैन को शारीरिक रूप से आरोग्य प्रमाण पत्र डॉक्टर से प्राप्त कर प्रस्तुत करने को कहा तो भी यह विधि विरूद्ध दिनांक 07.08.2021 से राजेन्द्र मेघवाल को हटाकर स्वयं तहसील में रात्रिकालीन चौकीदारी का कार्य कर रहा है । यही नही इसने इस अपराधिक कृत्य को जारी रखने के लिए तहसीलदार दीगोद पर दिनांक 17.08.2021 को दिन के 1.21 पी.एम , पर श्री परमानन्द मीणा जिला परिषद सदस्य के नाम से मोबाईल नम्बर 8432118148 से दबाव डलवाया । श्री सत्यानारायण मीणा ( जमादार ) को श्री जाकिर हुसैन के सम्पूर्ण अपराधिक कृत्य की जानकारी होते हुए भी इसने जाकिर हुसैन से दुर्भीकसंधि कर इस अपराधिक कृत्य को छुपाये रखा यही नहीं इसके द्वारा निम्न हस्ताक्षरकर्ता द्वारा तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने की कहने पर इसने बड़ी सफाई से गोल मोल रिपोर्ट दिनांक 17.08.2021 को तहसीलदार दीगोद के समक्ष प्रस्तुत की है । इस सम्पूर्ण अपराधिक कृत्य के लिए उक्त दोनो लोक सेवको को कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है साथ ही उच्च अधिकारी श्रीमान जिला कलक्टर महोदय , श्रीमान अति ० जिला कलक्टर महोदय , श्रीमान उपखण्ड अधिकारी महोदय की सेवा मे कारण बताओ नोटिस की प्रति भिजवाई है ।